TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘गुड्डू भैया’ फिल्मों और सीरीज से करते हैं कितनी कमाई? लग्जरी गाड़ियों से लेकर Ali Fazal की नेट वर्थ तक रिवील

Ali Fazal: बॉलीवुड एक्टर अली फजल आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन उनकी पहली सैलरी महज 8 हजार रुपये थी. अली ने हजार से करोड़ों तक का सफर तय कर लिया है. अब उनके पास बड़ा-सा बंगला और आलीशान गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है. तो चलिए अली की इस लग्जरी लाइफ के बारे में जानते हैं.

बेहद अमीर हैं अली फजल. (Photo Credit- Social Media)

Ali Fazal: बॉलीवुड एक्टर अली फजल के आज लाखों चाहने वाले हैं. '3 इडियट्स' फिल्म में एक छोटा-सा किरदार होने के बावजूद अली फजल को काफी पसंद किया गया था. उनका रोल भले ही छोटा, लेकिन काफी प्रभावशाली था. इसके बाद अली फजल ने एक के बाद एक कई फिल्में की, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘गुड्डू भैया’ बनकर ही मिली. 'मिर्जापुर' ने अली फजल को वो सब दिया है, जो वो डिजर्व करते थे. इस डार्क किरदार के बाद अली फजल दुनियाभर में मशहूर हो गए. आज ज्यादातर लोग अली फजल को उनके नाम से नहीं, बल्कि 'गुड्डू पंडित' के नाम से जानते हैं. जब वो इतना बड़ा और आइकोनिक किरदार निभा चुके हैं, तो आम जिंदगी तो नहीं जीते होंगे. तो चलिए उनकी आलीशान जिंदगी पर एक नजर डालते हैं.

यह भी पढ़ें: Pawan Singh से बीवी ने तलाक के बदले मांगे 30 करोड़? पहली ने की थी आत्महत्या और दूसरी ने लगाए गंभीर आरोप

अली फजल फिल्म से करते हैं कितनी कमाई?

अली फजल बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जो फिल्मों और ओटीटी के अलावा हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. उन्हें Furious 7, Victoria & Abdul और Death on the Nile जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा गया है. हाल ही में अली फजल 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आए थे. जब उनकी पहुंच हॉलीवुड तक है, तो अली फजल कमाई भी अच्छी करते होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मताबिक, अली फजल एक फिल्म करने के लिए लगभग 50 से 60 लाख रुपए की फीस चार्ज करते हैं. बताया जाता है कि 'मिर्जापुर' के लिए अली फजल ने 1.5 करोड़ रुपए की फीस ली थी. वो हर एपिसोड के 12 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Tanya Mittal की गिरफ्तारी को लेकर मशहूर इन्फ्लुएंसर ने दी शिकायत, FIR हुई तो Bigg Boss 19 से कट सकता है पत्ता

अली फजल का कार कलेक्शन

इसके अलावा उनकी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है. वो ब्रांड प्रमोट करके भी अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं. आपको बता दें, अली फजल का मुंबई जैसे शहर में आलीशान बंगला है, जहां वो अपनी वाइफ ऋचा चड्ढा के साथ रहते हैं. इस लग्जरी ड्रीम हाउस की कीमत भी करोड़ों में है. घर के अलावा अली फजल कितने अमीर हैं, उसका अंदाजा उनके कार कलेक्शन को देखकर हो जाएगा. 'गुड्डू भैया' के पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां हैं, जिनमें BMW 3 सीरीज जीटी, औडी A4 और मर्सिडीज बेंज GLE 250 D भी शामिल हैं.

कितनी है अली फजल की नेट वर्थ?

अब अली फजल की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर 23 करोड़ रुपए के मालिक हैं. आपको बता दें, जिस एक्टर ने कॉलेज के दिनों में कॉल सेंटर में काम कर 8 हजार रुपये की पहली सैलरी ली थी, अब वो 23 करोड़ की नेट वर्थ तक का सफर तय कर चुके हैं. ये वाकई एक बड़ा माइलस्टोन है और अभी तो अली फजल आगे और भी तरक्की करेंगे. उनके प्रोजेक्ट्स का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.