बॉलीवुड के इस एक्टर ने आज बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अपने हर एक किरदार से ये एक्टर सीधे दर्शकों के दिल में उतर जाता है. लेकिन पर्सनल लाइफ ये हीरो अकेला है. आज तक एक्टर ने शादी नहीं रचाई और सिंगल ही अपनी जिंदगी बीता रहे हैं. एक समय पर इस एक्टर की शादी करिश्मा कपूर से होने वाली थी. दोनों की सगाई भी हुई थी, लेकिन बाद में ऐसा हुआ नहीं. करीना कपूर को भी इस एक्टर पर क्रश रहा है. चलिए जानते हैं.
ब्लॉकबस्टर फिल्मों का स्टार
जी हम बात कर रहे हैं छावा और धुरंधर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के विलेन और बॉलीवुड के शानदार कलाकार अक्षय खन्ना की, जो सुपरस्टार विनोद खन्ना के छोटे बेटे हैं. आज हर दर्शक के दिल में अक्षय खन्ना का नाम है. फिल्म ‘धुरंधर’ में शामिल उनके नए किरदार ने तहलका मचा दिया है. हर तरफ सिर्फ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं. अक्षय खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में आई फिल्म हिमालय पुत्र से की थी. इसके बाद उन्हें ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ से खास पहचान मिली. इसके बाद भी अक्षय ने कई फिमों में काम किया लेकिन वैसा नाम न कमा सकें. वहीं अब 50 की उम्र में उन्होंने अपने कमबैक से हर किसी को हैरान कर दिया है. आज अक्षय ब्लॉकबस्टर फिल्में और सीरीज में काम कर रहे हैं. उनके काम को खूब सराहा जा रहा है.
---विज्ञापन---
अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत पॉजिटिव रोल्स से की थी. वहीं बाद में उन्हें विलेन के रूप में भी खूब पसंद किया. साल 2002 में अक्षय खन्ना हमराज फिल्म में लीड विलेन बने. इस फिल्म में लोगों ने अक्षय के किरदार पर खूब प्यार लुटाया था. इसके बाद अक्षय ने हंगामा और हलचल समेत कॉमेडी में भी कुछ हिट फिल्में दीं. बेहद ही शांत और सरल स्वाभाव के अक्षय समयु-समय पर अपने किरदारों से हर किसी का दिल जीतते रहे हैं. उन्हें ढिशूम, मॉम, इत्तेफाक और दृश्यम 2 में उन्हें खूब पसंद किया गया है. साल 2025 के शुरुआत में आई फिल्म ‘छावा’ और अंत में आई धुरंधर से अक्षय ने हर किसी का दिल जीत लिया. उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
---विज्ञापन---
करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय खन्ना एक समय पर करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे. एक्ट्रेस के पिता रणधीर कपूर चाहते थे कि उनकी बेटी अक्षय खन्ना से शादी करे. लेकिन करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर इस रिश्ते के खिलाफ थीं. उनकी मां यह नहीं चाहती थीं कि करिश्मा कपूर अपने करियर के पीक पर शादी कर फिल्में छोड़ें. करीना कपूर और अक्षय खन्ना की जोड़ी फिल्म हलचल को मिली थी. एक्ट्रेस ने एक बार कहा था कि उन्हें अक्षय खन्ना बहुत पसंद हैं.