Bollywood Stars Wish Shah Rukh Khan on Birthday: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने जन्मदिन पर शाहरुख ने अपनी फिल्म 'किंग' का टाइटल रिवील कर दिया है, जो फैंस को खूब पसंद आया है. जहां फैंस ने देश के कोने-कोने से शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, अनुपम खेर से लेकर अक्षय कुमार और महेश बाबू तक बॉलीवुड सितारों ने भी किंग खान को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. चलिए आपको बताते हैं किसने शाहरुख खान को किस तरह जन्मदिन की बधाई दी है.
अक्षय का खास बर्थडे विश
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शाहरुख को बेहद अंतरंगी अंदाज में बर्थडे विश किया है. अक्षय कुमार ने X पर शाहरुख के साथ अपनी एक पूरी तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शाहरुख, तुम्हें इस खास दिन की ढेर सारी बधाई. 60 का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से. शक्ल से 40, अक्ल से 120.' इसके साथ उन्होंने आंख मारने वाला इमोजी बनाया. 'जन्मदिन मुबारक हो दोस्त. हमेशा खुश रहो.'
अनुपम खेर ने X पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अनुपम ने उन फिल्मों के बारे में बात की जिनमें उन्होंने शाहरुख के साथ काम किया. उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में दोनों ने एक भी फिल्म में काम नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख 'आप जितने बड़े स्टार हैं, उससे भी बड़े इंसान हैं.' इस वीडियो के साथ उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, 'मेरे प्यारे शाहरुख, जन्मदिन मुबारक हो! भगवान आपको ढेर सारी खुशियां और लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे!'
वहीं, साउथ स्टार महेश बाबू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहरुख, अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और खुद की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एक स्पेशल बर्थडे कैप्शन लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख खान. फिल्मों के लिए आपका जुनून, काइंडनेस और अटूट प्यार सच में प्रेरणादायक है… आपको खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और आगे आने वाले अनगिनत जादुई पलों की शुभकामनाएं, ढेर सारा प्यार!'