TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Akshay Kumar के को-एक्टर का निधन, मर्दानी-दृश्यम में नजर आ चुके थे Ashish Warang

Ashish Warang Passed Away: अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ काम कर चुके दिग्गज एक्टर आशीष वारंग का निधन हो गया है। इस दुखद खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।

Photo Credit- X

Ashish Warang Passed Away: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के को-एक्टर और मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर आशीष वारंग का निधन हो गया है। इस दुखद खबर के आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि आशीष वारंग को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कुछ और फिल्मों में भी बेहतरीन किरदार निभाए थे। बताया जाता है कि एक्टर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। अब उन्होंने मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली है।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

एक्टर आशीष वारंग के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जाहिर है कि आशीष वारंग ने हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था। अब उनके निधन से फैंस दुखी हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Monalisa के पिता का निधन, अनसीन फोटो शेयर कर इमोशनल हुईं भोजपुरी क्वीन

इन हिंदी फिल्मों का रहे हिस्सा

बता दें कि एक्टर आशीष वारंग अक्षय कुमार के को एक्टर रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म सूर्यवंशी में काम किया था। एक्टर को अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में पुलिस वाले के किरदार में देखा गया था। उनके काम को फिल्म में काफी सराहा गया था। इसके अलावा आशीष वारंग, रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का हिस्सा भी रह चुके थे।

साउथ इंडस्ट्री में भी कमाया नाम

आशीष वारंग की फिल्मी जर्नी सिर्फ बॉलीवुड या मराठी फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रही थी। उन्हें साउथ की कई पॉपुलर फिल्मों में भी देखा गया था। उनका अचानक निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। अपने करियर में उन्होंने साइड किरदार निभाए और हमेशा फैंस का दिल जीता। आशीष वारंग को आखिरी बार संजय निरंजन फिल्म बॉम्बे में देखा गया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.