TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

जब 20 लाख के लिए शूटिंग रोककर दूसरे सेट पर पहुंचे Akshay Kumar, कपिल के शो में सुनाया मजेदार किस्सा

Akshay Kumar In The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मी जर्नी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया।

अक्षय कुमार ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मजेदार किस्सा शेयर किया। Photo Credit- Social Media

Akshay Kumar In The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके को उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के फिनाले एपिसोड में सेलिब्रेट किया। ये शो आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इस दौरान कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार के फिल्मी करियर से जुड़े कई किस्से जानने की कोशिश की। बातों ही बातों में अक्षय ने रिवील किया कि एक फिल्म की शूटिंग करते वक्त कैसे उन्हें बड़े अमाउंट वाला शो ऑफर हुआ और वो फिल्म की शूटिंग को बीच में रोककर वहां चले गए थे।

इस फिल्म की कर रहे थे शूटिंग

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के फिनाले में पहले अक्षय कुमार नॉर्मल कपड़े पहनकर आए थे। जब वह कपड़े बदलने वापस गए तो कपिल ने कहा कि उन्हें लगता है कि अक्षय पाजी दूसरे एड की शूटिंग करने चले गए हैं। वह ऐसा कर सकते हैं क्योंकि वह काफी तेज हैं। कपिल की ये बात अक्षय कुमार ने सुन ली। उन्होंने बताया कि वह ऐसा कर चुके हैं, जब कई साल पहले वह फिल्म मुझसे शादी करोगी की शूटिंग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में सबसे बड़ा ‘चुगलखोर’ कौन? जिससे गहरी दोस्ती, उसी को नहीं बख्श रहा

फराह से झूठ बोलकर चले गए थे एक्टर

अक्षय कुमार ने कहा, 'मैंने एक बार ऐसा किया था। मुझसे शादी करोगी की शूटिंग कर रहा था। तभी मुझे एक शो मिल गया था। उस वक्त 20 लाख रुपये देने को तैयार था। किसी का शो मतलब, शादी थी, वहां जाकर… तो वहां बुलाया था किसी ने। फराह खान फिल्म में कोरियोग्राफर थीं। मैंने कुछ बोला नहीं, अगर बोलूंगा कि अभी मैं शो करने जा रहा हूं तो आने नहीं देंगे।'

शादी के इवेंट में पहुंच गए थे अक्की

अक्षय ने आगे कहा, 'मैंने देखा कि सलमान खान आ रहे हैं। मैंने फराह से कहा एक-दो शॉट सलमान के ले लो। मैं थोड़ा ठीक फील नहीं कर रहा हूं। फराह ने कहा कि हां ओके, वैन में आराम करो। मैं तुरंत अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मोटर साइकिल से गया। फटाफट शो किया। अपना चेक लिया और फटाफट वहां से निकल गया। ऐसे सब चीजें करने में मजा आता है। काम करने में मजा आता है।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.