परेश रावल संग अक्षय कुमार की 8 फिल्में, जानें BO पर कैसा रहा जोड़ी का हाल?
akshay kumar paresh rawal
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने जब से 'हेरा फेरी 3' से अपने हाथ पीछे खींचे हैं, तभी से चर्चा में बने हुए हैं। 'हेरा फेरी' में 'बाबू भैया' बनकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर परेश रावल ने तीसरे पार्ट से खुद को बाहर कर लिया है, जिसके बाद इस खबर से फैंस का दिल भी टूट गया है। खबरें है कि मेकर्स ने उन पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है, उनका कहना है कि एक दिन फिल्म की शूटिंग करने के उन्होंने फिल्म अचानक छोड़ दी है। 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड थे, लेकिन हेरा फेरी 3 में ऐसा नहीं होने वाला है। अक्षय कुमार और परेश रावल ने कुल 7 फिल्मों में साथ काम किया है और ये जोड़ी दर्शकों की भी पसंदीदा है। चलिए जानते हैं कि अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी का हाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या सिंगर की वजह से टूटी Iraivan एक्टर की 15 साल की शादी? पत्नी आरती का फूटा गुस्सा
भूल भुलैया
अक्षय कुमार और परेश रावल की भूल भुलैया 32 करोड़ के बजट पर बनी थी , और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ कमाए, बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ का मुनाफा कमाया
वेलकम
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म वेलकम भी सुपरहिट रही थी, इस फिल्म को 40 करोड़ में बनाया था और मूवी ने दुनियाभर में 122 करोड़ की कमाई कर डाली थी।
हेरा फेरी
अक्षय कुमार और परेश रावल, सुनील शेट्टी स्टारर हेरा फेरी को 7.50 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी, जिसने देशभर में 16.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
फिर हेरा फेरी
अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिर हेरा फेरी को महज 18 करोड़ में बनाया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55.11 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी।
दे दना दन
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म 'दे दना दन' का बजट लगभग 65 करोड़ रुपये था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
भागम भाग
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म भागम भाग का बजट 32 करोड़ रुपये था। इसने लगभग 67.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ओह माय गॉड
‘ओह माय गॉड’ में परेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी को मेकर्स ने 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था। ओएमजी का टोटल कलेक्शन 193 करोड़ रुपये है।
गरम मसाला
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म गरम मसाला का बजट 17 करोड़ रुपये था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 54.6 करोड़ रुपये की थी।
इन 8 फिल्मों में अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी नजर आई है और फिल्म हिट साबित हुई है। इसके अलावा भी कई फिल्मों में ये जोड़ी दिखाई दी है और उन्होंने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही किया है।
यह भी पढ़ें: Kiara Advani पर गंदा कमेंट कर बुरे फंसे राम गोपाल वर्मा, हुए ट्रोल तो डिलीट किया ट्वीट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.