Akshay Kumar Instagram Post: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते बिजी थे। अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है जिसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
अक्षय कुमार का इंस्टा पोस्ट (Akshay Kumar Instagram Post)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले कुछ वक्त से उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते व्यस्त थे। इसके चलते उनकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसी सिलसिले में ही वे केदारनाथ में दर्शन करने भी पहुंचे थे। अब उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर डाली है और शूटिंग शेड्यूल भी पूरा हो चुका है। खुद अक्षय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।
पूरी हई फिल्म की शूटिंग
दरअसल अक्की ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट को अपडेट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वे शर्टलेस होकर पोज दे रहे हैं। फोटो में एक्टर का फेस तो नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन खूबसूरत वादियां और शर्टलेस अक्षय कुमार अपनी बैक को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी बैक पर दिखाई दे रहा टैटू इस पोस्ट का अट्रैक्शन का कारण बना हुआ है। बता दें कि अक्षय ने अपने बेटे आरव के नाम का टैटू बनवाया है। इस टैटू ने सभी लोगों का ध्यान अपने ओर खींचा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘अद्भुत देवभूमि में एक अद्भुत शूटिंग शेड्यूल पूरा किया…लव यू उत्तराखंड..आशा है कि जल्द ही वापस आऊंगा।’
बुरी तरफ फ्लॉप हुई थी सेल्फी
बता दें कि इसके पहले अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chhote Miyan) की शूटिंग पूरी कर ली थी। इसके बाद वे उत्तराखंड की वादियों में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रुके हुए थे। अब इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो गई है। वहीं अक्षय कुमार की लास्ट रिलीज्ड फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfie) थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हो गई थी।