TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Paresh Rawal को लेकर पहली बार बोले Akshay Kumar, कहा- ये मामला कोर्ट में…

Akshay Kumar On Paresh Rawal: अक्षय कुमार ने हाल ही में हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से मुखातिब हुए। जहां उनसे परेश रावल के हेरा-फेरी 3 छोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था, जहां अक्षय ने अपने जवाब से सभी को चौंका दिया।

akshay kumar paresh rawal (1)
akshay kumar paresh rawal

Akshay Kumar On Paresh Rawal: हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च इंवेट में पहली बार अक्षय कुमार ने परेश रावल को लेकर बात की। इंवेट में अक्षय कुमार से उनकी अपकमिंग फिल्म ‘हेरा फेरा 3’ से परेश रावल के बाहर होने को लेकर उनसे सवा पूछा गया। हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है और इसके साथ ही उन्होंने अपने को-एक्टर परेश रावल का बचाव भी किया। आइए जानते हैं कि आखिर अक्षय कुमार ने परेश रावल के मूवी छोड़ने को लेकर क्या कहा है और वो उनका क्यों बचाव करते नजर आए।

यह भी पढ़े: Hera Pheri 3 से ‘बाबू भैया’ हुए बाहर, Paresh Rawal ने क्यों छोड़ी फिल्म?

परेश रावल पर पहली बार बोले अक्षय कुमार

हाउसफुल 5 ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार से सवाल पूछा गया कि परेश रावल का फिल्म हेरा फेरा 3 से बाहर होना फैंस के लिए काफी शॉकिंग है, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तो उन्हें मूर्ख तक कह रहे हैं। इस सवाल के जवाब में बोलते हुए अक्षय ने सबसे पहले अपने को-एक्टर का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि अपने को-एक्टर के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करना जैसे मूर्ख है। मैं कहूंगा कि ये सही नहीं है और मैं इसका समर्थन नहीं करूंगा।’

परेश रावल को बताया अपना दोस्त

अक्षय कुमार ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा ,’वो मेरे साथ हैं, मैंने उनके साथ पिछले 30 से 35 सालों से मैं उनके साथ काम करके आया हूं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो एक बेहतरीन एक्टर हैं। जो भी है मुझे नहीं लगता है कि ये वो जगह है उस बारे में बात करने की।’

यह सीरियस मामला है- अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने इस बारे में ज्यादा बात तो नहीं की है, लेकिन उन्होंने इतना जरूर बोला, ‘ये बहुत सीरियस मैटर है और इस मामले में कोर्ट में ही निपटाया जाएगा। इसलिए मुझे लगता है कि इस बारे में यहां बात करना चाहूंगा।’ बता दें कि परेश रावल के हेरा फेरा 3 छोड़ने के बाद अक्षय कुमार की लीगल टीम ने उन पर मानहानी का केस ठोका है।

यह भी पढ़े: परेश रावल संग अक्षय कुमार की 8 फिल्में, जानें BO पर कैसा रहा जोड़ी का हाल?

First published on: May 27, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.