पंजाब में हुए पैदा… बॉलीवुड में बनाया करियर… फिर कैसे Akshay Kumar बन गए कनाडाई नागरिक?
Akshay Kumar: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कनाडाई नागरिकता छोड़ भारतीय नागरिकता लेने के बाद आज अपना पहला वोट दिया है। इस मौके पर जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि वो उन्हे वोट देकर कैसा लग रहा है तो अभिनेता ने गर्व से जवाब दिया कि बहुत बढ़िया, बहुत अच्छा। अब की लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि अभिनेता का जन्म तो पंजाब में हुआ था, तो वो कनाडा के नागरिक कैसे बन गए। हालांकि ये सवाल उठना स्वाभाविक भी है, न सिर्फ आपके बल्कि और भी कई लोगों के जेहन में ये सवाल उठ रहा है। तो चलिए जान ही लेते हैं भारत में पैदा हुआ मुंडा कैसे कनाडाई नागरिक बना।
पंजाब में हुआ जन्म
अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर, पंजाब, भारत में हुआ था। उनका असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। एक्टर के पिता का नाम हरिओम भाटिया और माता का नाम अरुणा भाटिया है। उनकी एक बहन भी है जिनका नाम अल्का भाटिया है। अभिनेता का बचपन पंजाब की गलियों में ही बीता था। उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई भी यहां से ही की।
कैसे बने कनाडाई नागरिक
अब सवाल उठता है कि न तो उन्होंने कनाडाई महिला से शादी की न वो वहां रहते हैं फिर कैसे अभिनेता कनाडाई नागरिक बन गए। दरअसल ये सवाल आपका ही नहीं बल्कि कई लोगों का है। दरअसल अक्षय ने इस बात का खुलासा किया कि वो कैसे कनाडाई नागरिक बने। उन्होंने बताया कि भारत में लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद वो निराश हो गए।
ऐसे में उनके दोस्त ने उन्हें कनाडा बुला लिया और कहा कि वहां ही कुछ करेंगे। एक्टर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया था कि भारत में काम नहीं चलने की वजह से वो कनाडा चले गए। उन्होंने आगे बताया कि जब वो टोरंटो में रहते थे, वहां उन्होंने नागरिकता के लिए अप्लाई किया तो उन्हें कनाडा की नागरिकता मिल गई। अब आपको पता चल ही गया होगा कि वो कैसे कनाडाई नागरिक बने।
फिर लौट आए भारत
जब अक्षय कनाडा बिजनेस करने के इरादे से गए थे तो उनकी दो फिल्में रिलीज नहीं हुई थी। लेकिन किस्मत देखो वहां एक्टर ने कनाडाई नागरिकता ली और यहां उनकी दोनों फिल्में सुपर डुपर हिट हो गई।
फिर अक्षय को लगा कि उन्हें वापस भारत लौट जाना चाहिए। उन्होंने अपने दोस्त को बताया तो उसने बोला कि ठीक है। इसके बाद का रिजल्ट तो आपके सामने ही है, अब अभिनेता बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं।
कब मिली भारतीय नागरिकता
अक्षय कुमार बेशक भारत लौट आए लेकिन उनके पास नागरिकता कनाडा की थी। ऐसे में कई बार वो ट्रोल भी हुए, क्योंकि कई लोग कह देते थे कि ये देसी नहीं विदेशी नागरिक है। अभिनेता बेशक दिल से भारतीय नागरिक थे, लेकिन कागजी तौर पर वो यहां सिर्फ रह सकते थे। उनके पास न तो वोट देने का अधिकार था, और न ही इंडिया का पासपोर्ट। हालांकि साल 2013 में उन्हें पूरी तरह से भारतीय नागरिकता मिल गई है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Voting: अक्षय कुमार ने डाला भारत में अपना पहला वोट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.