Salman khan movie kick 2: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की Dhurandhar फिल्म लगातार छाई हुई है. इस फिल्म ने महज 6 दिनों में ही भारत के अंदर करीब 180 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में अक्षय खन्ना की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय ने रहमान डकैत का रोल किया है. नेगेटिव रोल में भी उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त रही है कि हर कोई अक्षय खन्ना की तारीफ करते नहीं थक रहा है. वहीं इसी बीच अब ये खबर भी सामने आ रही है कि अक्षय खन्ना को सलमान की आने वाली एक फिल्म में भी देखा जा सकता है. इस खबर से फैंस की खुशी भी काफी बढ़ गई है. आइए जानते हैं सलमान की किस फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री होगी?
सलमान खान के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे अक्षय?
---विज्ञापन---
अक्षय खन्ना को लेकर सामने आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि वो सलमान खान के साथ नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की 'किक- 2' में अक्षय खन्ना की एंट्री हो सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है. वहीं 'किक- 2' में अक्षय खन्ना का किरदार क्या होगा, क्या वो इस फिल्म में भी विलेन बनेंगे या फिर किसी और किरदार में उनको दिखाया जाएगा? इस बात को जानने के लिए भी फैंस काफी उत्साहित हैं. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि अक्षय को सलमान की 'किक- 2' में एंट्री मिलेगी तो वो विलेन का रोल निभाते हुए ही नजर आ सकते हैं.
---विज्ञापन---
'किक- 2' में नजर आएंगे ये एक्टर
सलमान खान इन दिनों 'किक- 2' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस बात का खुलासा सलमान ने बिग बॉस 19 के दौरान ही कर दिया था. यानी सलमान की तरफ से फिल्म को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन आ चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में सलमान के साथ मलयालम सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन और साजिद नाडियाडवाला भी नजर आने वाले हैं. दरअसल उन्नी ने साजिद नाडियाडवाला के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था और लिखा था, "द किक स्टार्ट विद द मैन". इस तरह फिल्म में कई बेहतरीन एक्टर देखे जा सकते हैं.