TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Akshara Singh छठ पूजा करते हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- शादी तो कर लेती बहन…

Akshara Singh Celebrated Chhath Puja: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह पहली बार छठ पूजा कर रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है। वहीं यूजर्स अब उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

Akshara Singh Celebrated Chhath Puja: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह पहली बार छठ पूजा कर रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। एक तरफ उनके फैंस अक्षरा के लिए खुश हैं और उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। लोग उन्हें सलाह शादी से पहले ये व्रत न करने की भी सलाह दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर अक्षरा सिंह यूजर्स के निशाने पर कैसे आ गईं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पहले छठ की शुरुआत।' एक्ट्रेस इन फोटोज में गेहूं धोती और सुखाती दिख रही हैं। इसके बाद इन्हीं गेहूं से पूजा का प्रसाद बनाया जाता है। अक्षरा की इन फोटोज पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं, 'हमारे यहां शादी से पहले छठ नहीं की जाती।' वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा, 'शादी से पहले आप ये पूजा क्यों कर रही हैं?' वहीं एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज तक छठ मां के महान पर्व के बारे में सुना और देखा था। आज मैं खुद इस व्रत को कर रही हूं और नए नियम सीख रही हूं। डर, खुशी और भावनाएं महसूस कर रही हूं और मेरा दिल कह रहा है जय छठी मैया।' यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 को TRP लिस्ट में नहीं मिली जगह, ‘अनुपमा’ ने फिर मारी बाजी; जानें टॉप 10 का हाल

ट्रोलर्स को दिया जवाब

अक्षरा ने ट्रोलर्स का भी जवाब बड़े ही खूबसूरती से दिया। उन्होंने कहा, 'ऐसा कहीं लिखा नहीं है कि शादी-शुदा महिलाएं ही छठ का व्रत कर सकती हैं। अपनी-अपनी श्रद्धा की बात है। ईश्वर को मानने के लिए शादीशुदा और कुंवारा होना मायने नहीं रखता।'

प्रथा को लेकर भी उठाए थे सवाल

वहीं अक्षरा की इन फोटोज पर उनके फैंस उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं। साथ ही कई सेलेब्स भी अक्षरा की पोस्ट पर छठ पर्व की बधाई दे रहे हैं। अक्षरा ने कुछ दिन पहले भी एक फोटो पोस्ट की थी। उसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'महिला को अपने माथे पे दउरा उठाकर घाट जाने का रस्म क्यों नहीं है?' अक्षरा ने आगे लिखा, 'क्यों कोई देव ही कंहरीया बने कोई दवी क्यों नहीं हो सकती? एक बेटी होने के नाते मेरी हथजोड़ी है की बदलते परिवेश में हमारा समाज इसपर विचार करें कि जिस घर में बेटा नहीं क्या वहां छठ नहीं हो सकता और यह विचार इसलिए भी प्रबल हुआ क्युकी पहली बार मैं भी छठ कर रही हूं।' यह भी पढ़ें: Sharda Sinha की हालत नाजुक, अस्पताल से सामने आया ताजा वीडियो; PM ने ली हेल्थ अपडेट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.