Akhanda 2 Release Date: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ इन दिनों सुर्खियों में है. पहले ये फिल्म 5 दिसंबर को ‘धुरंधर’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली थी. लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी. वहीं अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. खबर है कि नंदमुरी बालाकृष्ण की ‘अखंडा 2’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही हैं.
‘अखंडा 2’ की रिलीज डेट फिक्स
‘अखंडा 2’ के मेकर्स ने अब आधिकारिक तौर पर इस फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं 11 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर भी रखा गया है. मेकर्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस पर डिवाइन डिस्ट्रक्शन के लिए पूरी तरह तैयार! #अखंडा 2 की मासिव पावर को थिएटर्स में 12 दिसंबर से महसूस करें, ग्रैंड प्रीमियर 11 दिसंबर को. बुकिंग्स जल्द शुरू!’
---विज्ञापन---
इसलिए अचानक टाली गई थी रिलीज डेट
पहले ‘अखंडा 2’ की रिलीज डेट 5 दिसंबर रखी गई थी. लेकिन बाद में अचानक फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी. सिनेमा एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की रिलीज टालने का फैसला मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया था, जिसने ईरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड द्वारा दायर अपील के बाद इसके प्रीमियर पर रोक लगा दी थी. दरअसल फिल्म के जुड़े इस कानूनी मामले में फैसला ईरोस के पक्ष में गया था और कंपनी को लगभग 28 करोड़ के साथ 14 प्रतिशत ब्याज का अधिकार मिलना था. इसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि जब तक बकाया राशि का निपटारा नहीं हो जाता, तब तक अखंड 2 को कहीं भी रिलीज नहीं किया जा सकता है. ये पूरा मामला ईरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और 14 रील्स प्लस एलएलपी के बीच का था, जिसे अब सुलझा लिया गया है.
---विज्ञापन---
‘अखंडा 2’
फिल्म के बारे में बात करें तो ‘अखंडा 2’ 2021 सुपरहिट फिल्म ‘अखंडा’ का सीक्वल है. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्णा के अलावा सम्युक्ता, आदि पिनिशेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस ये फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है.