TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Akash-Shloka Ambani Daughter’s Name: आकाश अंबानी-श्लोका मेहता ने रिवील किया बेटी का नाम, जमकर हो रही तारीफ

Akash-Shloka Ambani Daughter’s Name: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया। इससे पहले कपल एक बेटे के पैरेन्ट्स बन चुके हैं। अब लेटेस्ट खबर आई है कि उन्होंने अपनी बेटी का नामकरण भी कर दिया है। बेटी का नाम किया रिवील (Akash-Shloka Ambani Daughter’s Name) मुकेश अंबानी और नीता […]

Akash Ambani-Shloka Ambani daughter's name
Akash-Shloka Ambani Daughter's Name: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया। इससे पहले कपल एक बेटे के पैरेन्ट्स बन चुके हैं। अब लेटेस्ट खबर आई है कि उन्होंने अपनी बेटी का नामकरण भी कर दिया है।

बेटी का नाम किया रिवील (Akash-Shloka Ambani Daughter's Name)

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता ने 31 मई को एक बेटी को जन्म दिया। इस खबर के बाद से ही फैंस उन्हें बधाइयां देने में लगे हुए थे। अब इस बीच अंबानी फैमिली ने एक स्वीट मैसेज के साथ बेटी के नाम की अनाउंसमेंट कर दी है। आकाश और उनकी पत्नी श्लोका ने अपनी बेटी का नाम वेदा आकाश अंबानी रखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेदा का मतलब होता है- 'बहुत खूबसूरत'।

अंबानी फैमिली ने शेयर किया कार्ड

अंबानी परिवार ने एक कार्ड शेयर कर इस नाम की अनाउंसमेंट की है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कार्ड में लिखा है- ''भगवान श्रीकृष्ण ओर धीरुभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद से पृथ्वी अपनी छोटी बहन वेदा आकाश अंबानी की जन्म की घोषणा करता है।''

पहले भी बन चुके हैं पैरेंट्स

इस नाम के एलान के बाद ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक अंबानी परिवार को बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। यूजर्स बेटी के इस नाम की प्रशंसा भी कर रहे हैं। श्लोका मेहता अंबानी ने 31 मई को मुंबई में ही बेटी को जन्म दिया था। इससे पहले कपल एक बेटे के पैरेन्ट्स बन चुके हैं। जिसका नाम पृथ्वी अंबानी है और वह 2 साल का हो चुका है।

ये भी पढ़ेंः पैपराजी के बीच करण कुंद्रा के साथ तेजस्वी प्रकाश ने सेलिब्रेट किया बर्थडे

तीनों बच्चों ने संभाली है कमान

मुकेश अंबानी के पास एनर्जी टू टेलीकॉम रिलायंस इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी है, जिसे मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे संभालते हैं। आकाश अंबानी टेलीकॉम सेक्टर देखते हैं, ईशा अंबानी के पास रिटेल बिजनेस और अंनत के पास एनर्जी बिजनेस की कमान है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.