2 घंटे 30 मिनट की तमिल फिल्म, कमाए 246 करोड़, Netflix पर 5 भाषा में हुई स्ट्रीम
Good Bad Ugly On OTT
Netflix New Movie: थियेटर में भी बॉलीवुड मूवीज से ज्यादा साउथ की फिल्में नोट छाप रही हैं और ओटीटी पर भी साउथ मूवीज का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ओटीटी पर साउथ की नई फिल्मों की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक तमिल फिल्म आज 8 मई को स्ट्रीम हुई है, जो 10 अप्रैल को थियेटर में रिलीज हुई थी। थियेटर में इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म के ओटीटी पर आने का भी लोगों को इंतजार था। अगर आप भी मूवी लवर्स हैं, तो इस वीकेंड आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं, आइए आपको इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई और नाम, स्टारकास्ट और कहानी के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: कौन बना नंबर 1 स्टार, टीवी के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में इस हफ्ते बड़ा चेंज
एक्शन-कॉमेडी से भरी है ये फिल्म
हम जिस 2 घंटे 30 मिनट की तमिल फिल्म की बात कर रहे हैं, वो एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी से भरी है। फिल्म के एक हीरो है और उसके सामने काफी सारे विलेन हैं, जिनसे वो मुकाबला करता है। बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी इस मूवी में विलेन बने नजर आए हैं और उनके अलावा एक्टर अर्जुन दास ने दमदार खलनायक का रोल निभाया है। साउथ की फिल्मों का एक्शन दर्शकों को खूब लुभाता है और ऐसे में ये फिल्म एक्शन मूवीज के शौकीन लोगों को बहुत अच्छी लगेगी।
फिल्म ने कमाए इतने करोड़
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली इस फिल्म को मेकर्स ने 10 अप्रैल को थियेटर में उतारा था और फिल्म ने दुनियाभर में 246.23 करोड़ का कलेक्शन किया था। इंडिया में इस फिल्म ने 153 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि कथित तौर पर फिल्म का बजट 250-300 करोड़ रुपये है। मूवी में विदेश के कई सीन दिखाए हैं और इस फिल्म में साउथ की एक सुपरहिट जोड़ी लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर भी आई।
फिल्म की पूरी स्टारकास्ट
इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार और फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के अलावा अर्जुन दास, प्रभु, प्रसन्ना, सुनील, जैकी श्रॉफ, और योगी बाबू, प्रिया प्रकाश वारियर, शाइन टॉम चाको,टीना आनंद,बीएस अविनाश,रघु राम जैसे स्टार्स अहम रोल में दिखे हैं।
नेटफ्लिक्स पर आई 'गुड बैड अग्ली'
जी हां, हम जिस अजित कुमार और तृषा कृष्णन की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की बात कर रहे हैं, जो अब नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। नेटफ्लिक्स पर गुड बैड अग्ली को तमिल के अलावा हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है और अगर आप थियेटर में मूवी देखने से चूक गए थे, तो अब ओटीटी पर फिल्म का मजा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस मशहूर एक्ट्रेस से शादी कर पछताए थे विंदू, बोले-काश, पिता की बात मान लेता
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.