अजित कुमार के साथ हुआ हादसा, एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे एक्टर, वीडियो आया सामने
ajith kumar car accident
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार एक बार फिर रेसिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा बेल्जियम के मशहूर स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स सर्किट पर हुआ है। वहां पर एक्टर रेसिंग कॉम्पटीशन में पार्ट ले रहे थे। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बावजूद अजित कुमार को कोई गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन उनके लिए यह पल काफी डरावना था।
अजित कुमार ने जीती सेकेंड पोजिशन
एक्सीडेंट से पहले अजित कुमार की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने इस कॉम्पटीशन को जीतकर रेस में दूसरा स्थान यानी P2 पोडियम फिनिश मिला। यह भारत के लिए गर्व का पल था, जब एक एक्टर ने अंतरराष्ट्रीय रेसिंग मंच पर अपनी छाप छोड़ी। अजित के मैनेजर और 'गुड बैड अग्ली' फिल्म के डायरेक्टर आदिक रविचंद्रन ने सोशल मीडिया पर इस खास पल को शेयर किया।
पहले भी एक्टर हो चुके हैं हादसे का शिकार
यह पहली बार नहीं है जब अजित कुमार रेसिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए हैं। इससे पहले भी दो बार उनकी जान बाल-बाल बच चुकी है। इसके बावजूद उनका रेसिंग के प्रति जुनून कम नहीं हुआ है। वे हर बार और अधिक तैयारी और जोश के साथ ट्रैक पर लौटते हैं।
सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त सराहना
अजित कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए यह एक गर्व का पल है। अजित कुमार और उनकी टीम ने जुनून, सटीकता और समर्पण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।" उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें अजित पोडियम पर खड़े नजर आए।
फिल्मों से ज्यादा रेसिंग में चमक
फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में दमदार अभिनय के बाद अजित कुमार ने रेसिंग में भी अपना जलवा दिखाया है। उनकी पिछली फिल्म ‘विदामुयार्ची’ की तुलना में यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन रियल लाइफ में उनका रेसिंग पैशन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 vs Jaat BO Collection: अक्षय और सनी देओल में बॉक्स आफिस का सिकंदर कौन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.