Ajay Hooda New Song Lamba Lamba Ghunghat: हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा का नया गाना ‘लंबा लंबा घूंघट’ रिलीज हो चुका है। सिंगर के फैंस इस गाने को सुन दिवाने हो गए हैं। यूट्यूब पर ये गाना टॉप 5 पर ट्रेंड कर रहा है। अजय हुड्डा के साथ सॉन्ग में कविता जोशी भी नजर आ रही हैं। दोनों की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद भी आ रही है। गाने के व्यूज 4 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी ये सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है। सोनोटेक म्यूजिक ने इसे अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस सुपरहिट गाने को हरजीत दीवाना और कोमल चौधरी ने गाया है। इसका संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है। वहीं इस गाने के बोल अजय हुड्डा ने लिखे हैं। गाने की वीडियो अमित चौधरी ने डायरेक्ट की है। इसे हंसराज रेलहन, लीला कृष्ण रेलहन, राजेश ठुकराल और अंकित विज ने प्रोड्यूस किया है। गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया है।
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर अरमान मलिक ने क्या की चौथी शादी? करवा चौथ पर फोटो से मिला हिंट