Tuesday, 9 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

धुरंधर’ 2 और ‘टॉक्सिक’ के साथ रिलीज नहीं होगी धमाल 4, अजय देवगन ने अचानक क्यों बदल दी तारीख?

Ajay devgn postpone dhaamal 4: अजय देवगन की अगले साल आने वाली फिल्म 'धमाल 4' की रिलीज डेट बदल दी है. पहल ये मूवी धुरंधर 2 और टॉक्सिक के साथ रिलीज होने वाली थी. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर किस कारण से 'धमाल 4' को पोस्टपोन किया गया है और नई रिलीज डेट कौन सी है.

Ajay devgn postpone dhaamal 4: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की धुरंधर मूवी ने तहलका मचा दिया है. वहीं इस मूवी के दूसरे पार्ट की तारीख भी स्पष्ट कर दी गई है. ऐसे में अजय देवगन ने 2026 में अपनी आने वाली फिल्म धमाल 4 की तारीख अचानक से बदल दी है. इस साल अजय देवगन की कई मूवीज रिलीज हुई हैं, जिसमें से कुछ ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की और वहीं कुछ मूवीज बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दे पाईं. वहीं अगले साल धुरंधर 2 और टॉक्सिक के साथ धमाल 4 भी रिलीज होने वाली थी, लेकिन अजय देवगन ने इस फिल्म को रिलीज होने की तारीख आगे बढ़ा दी है. इस फिल्म को पोस्टपोन करने की वजह भी बताई गई है. आइए जानते हैं किस कारण से मूवी हुई है पोस्टपोन और नई रिलीज डेट क्या है…

अजय देवगन ने बदली ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट

2026 में रिलीज होने वाली अजय देवगन की ‘धमाल 4’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है. पहले ये फिल्म ईद 2026 के मौके पर मार्च में रिलीज होनी थी, लेकिन अचानक से अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. वहीं इसी के साथ नई रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है.

इस कारण पोस्टपोन हुई ‘धमाल 4’

‘धमाल 4’ को पोस्टपोन कर दिया गया है. इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इसके साथ ही फिल्म के सीक्वल धुरंधर 2 को मार्च 2026 में रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार यश की ‘टॉक्सिक’ फिल्म भी मार्च 2026 में ही रिलीज होगी. वहीं धमाल 4 को भी मार्च में रिलीज किया जाना था, लेकिन क्लैश सहित अन्य कारणों से इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 मई 2026 को ‘धमाल 4’ रिलीज होगी.

2007 में रिलीज हुई थी पहली फिल्म

डायरेक्टर इंदर कुमार की धमाल फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 2007 में रिलीज किया गया था. बता दें कि इस फिल्म में रितेश देशमुख के साथ ही अरशद वारसी, जावेद जाफरी और संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आए थे. 17 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद 2011 में डबल धमाल आई, जिसमें संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी के साथ ही कंगना रनोट और मल्लिका शेरावत ने लीड रोल में काम किया. 32 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने भी अच्छी कमाई करते हुए 70 करोड़ का कलेक्शन किया. 2019 में आई टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, विजय पाटकर, बोमन ईरानी और महेश मांजरेकर नजर आए. इस फिल्म का बजट 100 करोड़ था और इसने 228.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

First published on: Dec 09, 2025 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.