Ajay Devgan Son Of Sardaar 2: अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म इस साल 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है. अजय की रोम- कॉम फिल्मों को दर्शक हमेशा से ही पसंद करते आए हैं. आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचा रही है. आइए जानते हैं इस फिल्म का नाम?
अजय देवगन की ट्रेंडिंग कॉमेडी फिल्म का नाम?
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में उपलब्ध है, जिसे देखकर आप खुद का मनोरंजन कर सकते हैं. आज हम अजय देवगन की जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम 'सन ऑफ सरदार 2' है. ये फिल्म इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इसके साथ ही आपको ये भी बता देते हैं कि इसे आप 'नेटफ्लिक्स' पर देख सकते हैं. आईएमडीबी रेटिंग पर इसे 4.5 की रेटिंग दी गई है.
'सन ऑफ सरदार 2' की कुल कमाई
विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और रोशनी वालिया जैसे कलाकार शामिल थे. सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का इंडियन नेट कलेक्शन 46.82 करोड़ और ओवरसीज कलेक्शन 9.75 करोड़ रुपये था. इसके अलावा इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में इस फिल्म ने 65.75 करोड़ रुपये का बिजेनस किया था.