Aishwarya Sharma: वाइफ और को-स्टार ऐश्वर्या शर्मा ने शो को कहा अलविदा, इमोशनल हो गए ऑफ स्क्रीन पति नील भट्ट
Aishwarya Sharma: सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की ऐश्वर्या शर्मा अब इस शो का हिस्सा नहीं रही हैं। उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है। इस सीरियल से ऑडियन्स के बीच फेम पाने वालीं ऐश्वर्या शर्मा ने ढाई साल बाद आखिरकार शो को अलविदा कह दिया है।
इस मौके पर शो की स्टारकास्ट से लेकर उनके पति और को-एक्टर नील भट्ट काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने अपनी वाइफ के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसपर एक्ट्रेस का रिप्लाई आया है।
ऐश्वर्या शर्मा के लिए इमोशनल हुए नील भट्ट (Aishwarya Sharma)
एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने शो "गुम है किसी के प्यार में" को अलविदा कह दिया है। यहां तक उन्होंने शो में अपना लास्ट एपिसोड भी शूट कर लिया है। ऐसे में उनके पति नील भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। एक्टर नील भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "गुम है किसी के प्यार में" (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) का पहला शॉट जो हमने दिया था। शुरुआत में हमें नहीं पता था कि ये हमें प्यार देगा। इसमें कोई सीक्रेट नहीं है। मैं तुम्हारे साथ काम करना बहुत याद करूंगा बच्चे लेकिन मैं तुम्हारे भविष्य के लिए खुश और उम्मीद से भरा हूं। मैं अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर सकता। मेरे प्यार पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे। सिर्फ वही करो जो तुम अच्छा करती हो और वो है एंटरटेन करना। मेरी लाइफटाइम खुशियों का सब्सक्रिप्शन, मेरी हंसी और मेरा प्यार ऐश्वर्या शर्मा।'
शो के सेट पर मिले थे स्टार्स
बता दें कि कपल की पहली मुलाकात इसी सीरियल के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर क्या था दोनों ने चट मंगनी और पट ब्याह कर सबको हैरान कर दिया था। अब जब नील की को-एक्ट्रेस और वाइफ शो छोड़ कर जा रही हैं तो पूरी स्टारकास्ट के साथ ही साथ नील भी काफी इमोशनल हैं। उन्होंने वो फोटो भी शेयर की है जब दोनों ने साथ में शूट किया था। साथ ही लिखा है कि वो इस सेट पर अब उनको कितना याद करने वाले हैं।
ऐश्वर्या ने दिया पोस्ट पर रिप्लाई
उनकी पोस्ट पर एश्वर्या ने भी एक लम्बा चौड़ा पोस्ट रिप्लाई दिया है। उन्होंने लिखा- 'AWWW मुझे बार-बार मत रुलाओ। सिर्फ तुम्हारी वजह से मैं रोई क्योंकि तुम रो रहे थे। तुम बहुत ही कीमती और खूबसूरत चीज हो जो इस शो में मेरे साथ हुई है। हम अलग-अलग इस शो से जुड़े थे और अब हम घर साथ आ रहे हैं। इससे अच्छा क्या होगा। मैं सबके लिए भगवान को थैंक यू कहूंगी खासकर तुमको। कोई शक नहीं कि हम एक-दूसरे के लिए बने थे। वाकई में हम खो गए एक-दूसरे के प्यार में। लव यू।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.