TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Ponniyin Selvan एक्टर की टूटी शादी, 15 साल बाद पत्नी से हुए अलग, फैंस से की प्राइवेसी की अपील

Jayam Ravi Separation: नताशा और हार्दिक के बाद अब एक और स्टार कपल अलग हो गया है। ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में काम करने वाले मशहूर एक्टर की 15 की शादी टूट गई। एक्टर ने सोशल मीडिया पर वाइफ से अलग होने का ऐलान कर दिया है।

Jayam Ravi Separation: नताशा और हार्दिक पांड्या के बाद एक और स्टार कपल अलग होने जा रहा है। साउथ एक्टर धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ 18 साल बाद तलाक का ऐलान किया था। अब धनुष और ऐश्वर्या के बाद अब साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर की शादी में दरार आ गई है। एक्टर ने अपनी वाइफ से शादी के 15 साल बाद अलग होने का ऐलान किया है। ऐश्वर्या राय और कंगना रनौत के साथ काम कर चुके एक्टर की शादी टूटने की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है।

15 साल बाद टूटी एक्टर की शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय स्टारर पोन्नियिन सेल्वन I फेम तमिल एक्टर जयम रवि (Jayam Ravi) ने वाइफ से अलग होने का ऐलान किया है। जयम रवि ने आरती से 15 साल पहले लव मैरिज की थी, कपल दो बेटों के पैरेंट्स भी हैं। मगर अब इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई है। कुछ महीनों पहले जब एक्टर ने इंस्टाग्राम से आरती के साथ अपनी तस्वीरें हटाई थीं, तभी इनके रिश्ते में अनबन की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था। मगर अब एक्टर ने वाइफ से अलग होने का सोशल मीडिया पर आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह भी पढ़ें: दिल का दौरा झेल न पाए 5 मशहूर सितारे, विकास सेठी की तरह ही सबके हिट थे शो

 वाइफ से अलग हुए जयम रवि (Jayam Ravi Separation)

तमिल एक्टर जयम रवि ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक स्टेंटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने आरती और अपने अलग होने का ऐलान किया है। एक्टर ने जो बयान जारी किया है, उसमें लिखा है, ' लाइफ अलग-अलग चैप्टर्स से भरा एक सफर है और हर एक अपना अलग मौका और चुनौतियां देता है। आप में से कई लोगों ने मेरे सफर को स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर बेहद प्यार और सपोर्ट के साथ देखा है, मैंने हमेशा अपने फैंस और मीडिया के साथ ट्रांसपेरेंसी और ईमानदार रहने की कोशिश की है। भारी मन से मैं आप सभी के साथ एक डीप पर्सनल अपडेट शेयर कर रहा हूं।'

शादी खत्म करने का किया ऐलान

एक्टर ने आगे लिखा, 'बहुत सोच-विचार, सोचने और चर्चा के बाद, मैंने आरती के साथ अपनी शादी को खत्म करने का मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है, बल्कि यह पर्सनल वजहों से लिया गया है, जो मुझे लगता है कि सभी के लिए फायदे के लिए है। ऐसे में, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि इस मुश्किल वक्त में हमारी और हमारे परिवार के सदस्यों की प्राइवेसी का सम्मान करें और आप सभी से अपील करता हूं कि इस बारे में कोई भी धारणा, अफवाह या आरोप लगाने से बचें और मामले को प्राइवेट ही रहने दें।' यह भी पढ़ें: ‘हर महीने 10,000 रुपये दूंगा; मेरे साथ…’ फैन के ये अश्लील मैसेज बने कत्ल की वजह, पुलिस की चार्जशीट में शॉकिंग खुलासे    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.