Ahn Sung-ki Death: साउथ कोरिया फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के फेमस और दिग्गज एक्टर आन सुंग-की (Ahn Sung-ki) का निधन हो गया है. अपने 60 साल के एक्टिंग करियर में आन सुंग-की ने कई हिट फिल्मों और सीरीज में अपने काम का लोहा मनवाया है. 'रेडिओ स्टार' और 'टू कॉप्स' जैसी फिल्में देने वाले आन सुंग-की ने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. एक्टर पिछले कुछ सालों से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर ने साउथ कोरिया फिल्म इंडस्ट्री को हिला रख दिया है.
आन सुंग-की के निधन की खबर
योनहोप न्यूज एजेंसी ने एक्टर आन सुंग-की के निधन की जानकारी दी. पिछले कुछ सालों से ब्लड कैंसर से जूझ रहे आन सुंग-की का निधन सियोल के सून चुन ह्यांग यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुआ. उनकी एजेंसी द आर्टिस्ट कंपनी और अस्पताल के ऑफिस ने उनके निधन की पुष्टि की. द आर्टिस्ट कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, 'हमें इस शॉकिंग और बुरी खबर से गहरा दुख हुआ है, हम दिवंगत एक्टर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार के सदस्यों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.'
---विज्ञापन---
कोरिया के राष्ट्रपति ने जताया दुख
साउथ कोरिया के प्रेजिडेंट ली जे म्युंग ने एक्टर आन सुंग-की के निधन पर शोक व्यक्त किया. ली ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'मुझे उनकी गर्मजोशी भरी मुस्कान और मधुर आवाज की बहुत याद आ रही है.' उन्होंने आगे कहा, 'आन ने कई लोगों को सांत्वना, खुशी और सेल्फ रिलाइजेशन का समय दिया.'
---विज्ञापन---
आन सुंग-की का एक्टिंग करियर
आन सुंग-की ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1957 में आई फिल्म 'द ट्वाइलाइट ट्रेन' से की थी. इसके बाद उन्होंने अपने टीनेज तक करीब 70 फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. फिर साल 1970 में उन्होंने फिल्मी दुनिया से ब्रेक लिया और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया. 1970 में, आन ने सियोल के हैंकुक फॉरेन स्टडी यूनिवर्सिटी में वियतनामी भाषा में एडमिशन लिया. आन ने बताया कि उन्हें पढ़ाई में काफी अच्छे मार्क्स मिले थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसी कंपनी में नौकरी नहीं मिली. इसके बाद साल 1977 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की और हिट, सुपरहिट फिल्मों और ड्रामा में काम किया.