TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘बॉर्डर 2’ से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक रिलीज, फैंस इस एक्टर से करने लगे कंपेयर

Ahan Shetty first look Border 2: फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इससे पहले अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसमें अहान के हाथों में टैंक की की गन और चेहरे पर कुछ घाव दिख रहे हैं. उनका ये एक्शन लुक काफी जबरदस्त लग रहा है.

Ahan shetty first look from border 2

Ahan Shetty first look Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 से मेकर्स ने अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. ये लुक अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में अहान का लुक बहुत जबरदस्त दिख रहा है. उनके हाथ में टैंक की की गन है. चेहरे पर कुछ घाव हैं और गजब का कॉन्फिडेंस भी नजर आ रहा है. अहान शेट्टी के इस लुक को देखकर फैंस उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. उनकी आंखों में जो अंगार नजर आ रहे हैं, उसे देखकर तो दुश्मन भी कांपने लगेगा. बता दें कि आज यानी 9 दिसम्बर 2025 की सुबह ही मेकर्स ने अहान का पहले लुक आउट किया है.

फैंस को पसंद आया अहान का लुक

बॉर्डर 2 से जैसे ही अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक सामने आया तो ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. फैंस को अहान का ये लुक बहुत पसंद आया. फैंस उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उनका किरदार एक्शन से भरपूर नजर आ रहा है. इससे पहले वो अपनी पहली फिल्म 'तड़प' में भी एक्शन सीन करते दिखे थे. वहीं अब 'बॉर्डर 2' जैसी देशभक्ति फिल्म में भी उनका किरदार देशभक्ति के जुनून और जबरदस्त एक्शन से भरपूर रहने की उम्मीदें हैं.

---विज्ञापन---

सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी मूवी?

मूवी रिलीज होने को लेकर भी फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. पोस्टर में 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट भी बताई गई है. दरअसल 23 जनवरी 2026 से इस फिल्म को आप सिनेमाघरों में देख सकेंगे. 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.

---विज्ञापन---

किस एक्टर से हो रही तुलना?

अहान शेट्टी के इस लुक की तुलना फैंस उनके पिता सुनील शेट्टी से कर रहे हैं. बता दें कि सुनील शेट्टी ने फिल्म बॉर्डर में अपने किरदार को दमदार तरीके से निभाया था. ऐसे में बॉर्डर 2 फिल्म में अहान का लुक भी सुनील शेट्टी की तरह ही दिख रहा है. हालांकि फिल्म में अहान की एक्टिंग कैसी रही है, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल जिस तरह से पोस्टर में उनका लुक दिख रहा है, उससे तो ऐसा ही लग रहा है कि बॉर्डर 2 में अहान ने जबरदस्त एक्टिंग की होगी. उनकी आंखों में अंगार नजर आ रहे हैं और चेहरे के भाव भी फैंस को इम्प्रेस कर रहे हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---