South Indian Suspense Investigative Film: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और इन्वेस्टिगेटिंग टाइप की फिल्में पसंद हैं तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन मूवी है. इस फिल्म में आपको दिमाग घुमा देने वाली इन्वेस्टिगेशन और थ्रिलर देखने को मिलेगा. इसके अलावा, फिल्म की कहानी और हीरो की इन्वेस्टिगेशन आपको शुरू से लेकर अंत तक अपने साथ बांधे रखेगी. इस फिल्म में आपको कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिला है. चलिए आपको इस मूवी की कहानी और किरदार से रूबरू करवाते हैं.
क्या है फिल्म का नाम?
इस क्राइम, थ्रिलर और इन्वेस्टिगेटिंग मूवी का नाम 'एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया' (Agent Sai Srinivasa Athreya) है. साल 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म तेलुगु भाषा की मूवी है, जिसे हिंदी में भी सेम नाम से रिलीज किया गया है. इस मूवी में नवीन पोलीशेट्टी, श्रुति शर्मा, लावण्या रेड्डी, संदीप राज और सरथकुमार जैसे एक्टर लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: खेसारी लाल के नए भोजपुरी गाने ने यूट्यूब पर लगाई आग, 3 दिन में बटोरे इतने मिलियन व्यूज
हीरो का दिमाग
फिल्म की शुरुआत एक छोटे से डिटेक्टिव ऑफिस से होती है, जहां एक लड़की जॉब के लिए इंटरव्यू देने आती है, जिसे डिटेक्टिव एजेंट साई काम पर रख लेता है. इसके बाद दोनों मिलकर इक्का-दुक्का केस सॉल्व करते हैं. इसी बीच एजेंट साई का एक क्राइम रिपोर्टर दोस्त उससे मिलने आता है. यहां क्राइम रिपोर्टर अपने दोस्त एजेंट साई को बताता है कि वह इन दिनों शहर के अलग-अलग हिस्सों से मिल रहे लावारिस लाश की पहचान पर काम कर रहा है. इस मामले में रिपोर्टर एजेंट साई की मदद मांगता है. यहीं से फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है, जहां हीरो का दिमाग और इन्वेस्टिगेटिंग पावर सभी का दिल चुरा लेती है.
IMDb पर मिली 8.3 की रेटिंग
तेलुगु भाषा की ये मजेदार और बेहतरीन फिल्म आपको प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी. 2 घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है.