सेलेब्स संग सोने के आरोपों पर इनफ्लुएंसर ने तोड़ी चुप्पी, बोली-शादी खत्म हो गई है मेरी…
Bobbi Althoff Slams Trolls
Bobbi Althoff Slams Trolls: बॉबी अल्थॉफ पेशे से अमेरिकन पॉडकास्ट और इनफ्लुएंसर हैं। हाल ही में इनका अपने पूर्व पति कोरी अल्थॉफ से तलाक हो गया है। 'रियली गुड पॉडकास्ट' की होस्ट बॉबी की दो बेटियां हैं, लेकिन ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और ये कह रहे हैं कि उन्होंने शोहरत पाने और नामी लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए अपने पति से तलाक लिया। चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।
क्या कहना है ट्रोलर्स का
ट्रोलर्स ने उन पर ये इल्जाम लगाए हैं कि उन्होंने ना सिर्फ फेमस होने के लिए तलाक लिया है बल्कि वे अपने पॉडकास्ट पर जिन भी लोगों को बुलाती हैं, जिनका इंटरव्यू लेती हैं, उनके साथ संबंध बनाती हैं। अब बॉबी ने इन सबका खंडन किया है।
क्या कहना है Bobbi Althoff का
ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए Bobbi Althoff ने कहा कि मेरी शादी खत्म हो गई है, ये सभी जानते हैं। मैं और मेरा पति अब अपनी-अपनी दुनिया में खुश हैं। हमारे बच्चों को अब दो खुश माता-पिता मिलेंगे, ना की दुखी। उन्होंने ये भी बताया कि वे आज तक किसी भी उस व्यक्ति के साथ नहीं सोई हैं जिसका उन्होंने अपने पॉडकास्ट में इंटरव्यू लिया है।
[caption id="attachment_438705" align="aligncenter" ] Bobbi Althoff and Cory Althoff[/caption]
क्यों हुईं थी ट्रोल
दरअसल, बॉबी अल्थॉफ के पॉडकास्ट में ड्रेक, ऑफसेट और कई ए-लिस्ट गेस्ट शामिल हो चुके हैं। ऐसे में पिछले साल बॉबी अल्थॉफ ने ड्रेक के साथ एक इंटरव्यू किया था, जिसके कारण वे फेमस हो गईं थीं। ये इंटरव्यू उन्होंने अपने बेड पर किया था, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। हालांकि इसके बाद टिकटॉक स्टार ने अपनी कई कॉमेडी वीडियो बनाकर फॉलोअर्स बनाए थे और फरवरी 2023 में खबर आई कि वे अपने पति कोरी से अलग हो रही हैं और तलाक की अर्जी के बाद जुलाई 2023 में ये जोड़ी अलग हो गई। इनफ्लुएंसर बॉबी अल्थॉफ ने पहले सोशल मीडिया पर ये भी कहा था कि उनके पूर्व पति शानदार फादर और इंसान हैं। वह बहुत लकी हैं कि वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ अपने बच्चों की मां बनी हैं, लेकिन ऐसे में इन दोनों की तलाक की खबरों ने उनके फैंस को चौंका दिया।
अब बॉबी ने ट्रोलर्स की बातों का खंडन किया है और कहा कि आपको क्या लगता है, मैं इधर-उधर सोती हूं, कहीं भी बाहर जाती हूं, मैंने कभी भी ऐसे व्यक्ति के साथ संबंध नहीं बनाए, जिसका मैंने इंटरव्यू लिया है। अगर कोई मेरे इर्द-गिर्द है या मैं किसी के आसपास हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं हर किसी से संबंध बना रही हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहती थीं कि उनके और उनके पति के बीच चीजें अलग हो, लेकिन वास्तव में अब वे 26 साल की उम्र में दो बच्चों के साथ तलाकशुदा हैं और वे सच में अपनी लाइफ में ऐसा कुछ भी नहीं चाहती थीं। बहरहाल, बॉबी ने तो अपनी सच्चाई बता दी है लेकिन ट्रेलर्स को आखिरकार ट्रोल करने से कौन ही रोक पाया है।
[caption id="attachment_438706" align="aligncenter" ] Bobbi Althoff Slams Trolls[/caption]
ये भी पढ़ें: वॉर्डरोब मालफंक्शन पर बोली एक्ट्रेस, हड्डियाँ अच्छी हों तो बदन दिखाने में नहीं कोई शर्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.