TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Diljit Dosanjh के बाद इंडिया टूर पर अब ये 5 सिंगर्स, जानें किसका-कहां होगा कॉन्सर्ट?

5 Singers Concert in India: दिलजीत दोसांझ के बाद पांच सिंगर्स का भी भारत में कॉन्सर्ट होने जा रहा है। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सिंगर्स शामिल हैं।

5 Singers Concert in India: पिछले साल दिलजीत दोसांझ और करण औजला के इंडिया टूर ने खूब वाहवाही बटोरी थी। दिलजीत का दिल-लुमिनाती टूर काफी सुर्खियों में रहा था। वहीं ऐसा लग रहा था कि साल 2024 दिलजीत के नाम हो गया था। चंद मिनटों में कॉन्सर्ट के टिकट बिक गए थे। अब नए साल 2025 में भी पांच सिंगर्स इंडिया टूर पर रहेंगे। इसमें हनी सिंह से लेकर एआर रहमान तक के कॉन्सर्ट शामिल हैं। वहीं दिल-लुमिनाती टूर हिट होने के बाद इस साल भी दिलजीत के फैंस उन्हें लाइव सुन सकते हैं। दिलजीत इस साल भी दिल-लुमिनाती टूर करने वाले हैं। आइए आपको भी बताते हैं इन सिंगर्स के कॉन्सर्ट कब और कहां होने वाले हैं? यह भी पढ़ें: हिट पर हिट देने के बाद भी सुपरस्टार नहीं कहलाया ये एक्टर, शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस से रचाई शादी

हनी सिंह

यो यो हनी सिंह का कमबैक हो गया है। अब सिंगर अपने मिलियनेयर इंडिया टूर से सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में सिंगर ने इस टूर की घोषणा की, जिसके बाद से उनके फैंस उन्हें लाइव सुनने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हनी सिंह फरवरी से अप्रैल तक इंडिया के 10 शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं। 22 फरवरी से मुंबई से इस कॉन्सर्ट की शुरुआत होगी। वहीं 28 फरवरी को लखनऊ, 1 मार्च को दिल्ली, 8 मार्च को इंदौर, 14 मार्च को पुणे, 15 मार्च को अहमदाबाद और 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को चंडीगढ़, 29 मार्च को जयपुर और 5 अप्रैल को कोलकाता में होगा।

सोनू निगम

सोनू निगम के फैंस के लिए भी खुशखबरी है। सिंगर 8 मार्च को दिल्ली में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। वहीं आप 'बुकमायशो' के जरिए सिंगर के कॉन्सर्ट के टिकट्स बुक कर सकते हैं। हालांकि दिल्ली में सोनू निगम कहां परफॉर्म करेंगे इसकी कोई खबर सामने नहीं आई है।

ए आर रहमान

सुरों के बादशाह ए आर रहमान भी अपने कॉन्सर्ट से फैंस को खुश करने वाले हैं। 17 जनवरी को मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं। ये कॉन्सर्ट मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में होने वाला है। वहीं आप बुकमायशो पर इस कॉन्सर्ट के टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट की कीमत 3,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक है।

एड शीरन

हॉलीवुड के जाने-माने सिंगर एड शीरन भी इंडिया टूर पर आने वाले हैं। एड शीरन 30 जनवरी से 15 फरवरी तक भारत के कई शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं। हालांकि अभी तक उनके प्लेस और टिकट्स की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। जल्द ही इस पर अपडेट्स सामने आने वाली हैं।

दिलजीत दोसांझ

साल 2024 में हुए दिलजीत के दिल-लुमिनाती टूर के हिट होने के बाद सिंगर एक बार फिर भारत में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। ये कॉन्सर्ट अक्टूबर 2025 और नवंबर 2025 के बीच होने वाला है। टिकट्स की कीमत सीटों के हिसाब से हो सकती हैं। सिंगर के टिकट की कीमत 1,499 रुपये से लेकर 12,999 रुपये तक हो सकती है। यह भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh की Networth कितनी? एक्टिंग करियर पर भी एक नजर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.