Diljit के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले जारी हुई एडवाइजरी, कौन-कौन से गानों पर लगा बैन?
Diljit Dosanjh Chandigarh Concert: दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर के लिए सुर्खियों में छाए हुए हैं। सिंगर ने दिल्ली से अपने कॉन्सर्ट की शुरुआत की थी। वहीं 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में उनका कॉन्सर्ट होने वाला है। कॉन्सर्ट से पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सिंगर अब अपने शो में शराब से जुड़े गाने नहीं गा पाएंगे। इससे पहले हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने भी ये एडवाइजरी जारी की थी। आइए आपको भी बताते हैं पंजाब सरकार ने कौन-कौन से गीतों पर बैन लगाया है?
किसने जारी की एडवाइजरी?
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। दिलजीत का कॉन्सर्ट चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में आयोजित किया जा रहा है। वहीं सिंगर के कॉन्सर्ट की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। डीसी निशांत कुमार यादव ने एसएसपी और ट्रैफिक एसएसपी के साथ बैठक की है। चंडीगढ़ चाइल्ड राइट कमिशन ने एडवाइजरी जारी की है।
यह भी पढ़ें: डेब्यू मूवी फ्लॉप, नहीं मानी हार; बेहतरीन फिल्में दे बॉलीवुड को किया ‘गुलजार’
इन चीजों पर प्रतिबंध
- हेवी साउंड के चलते बच्चों को स्टेज पर नहीं बुलाया जाए
- ड्रग्स, शराब और हिंसा भरे गानों पर बैन
- 25 साल से कम उम्र के यंगस्टर को नहीं सर्व होगी शराब
- पटियाला पैग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने की सलाह
- इन गानों में शब्दों की हेरा-फेरी भी नहीं चलेगी
तेलंगाना सरकार ने भी जारी की थी एडवाइजरी
दिलजीत दोसांझ इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद और बैंगलोर में अपने कॉन्सर्ट से फैंस को दीवाना बना चुके हैं। वहीं हैदराबाद के कॉन्सर्ट से पहले भी तेलंगाना सरकार ने ऐसी ही एडवाइजरी जारी की थी। इसके बाद दिलजीत ने अपने गानों में शब्दों का हेरफेर कर गाने गाए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।
यह भी पढ़ें: Despatch Review: क्राइम जर्नलिस्ट हो तो ऐसा, फैमिली मैन की एक्टिंग देख कह उठेंगे फैंस
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.