Coolie Vs War 2 Advance Booking Report: बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही नई टक्कर देखने को मिलने वाली है। दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। एक ओर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 थिएटरों में रिलीज हो रही है। 14 अगस्त को रिलीज हो रहीं दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। दोनों के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसे देखकर साफ है कि वॉर 2 पर फिलहाल कुली भारी पड़ रही है। देखें लेटेस्ट कलेक्शन…
कुल का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने एडवांस बुकिंग में 7408 शोज के लिए 9,16,290 टिकटों की बिक्री कर ली है। ये बिक्री तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषा के साथ की गई है। इसी के साथ कुली ने रिलीज से पहले 19.79 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ कुली ने 26.38 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बन गई 2025 की 10वीं सबसे बड़ी फिल्म
कुली का डंका सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। इसने कथित तौर पर दुनियाभर में 85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने वाली है। कुल मिलाकर कहा जाए तो एडवांस बुकिंग में रजनीकांत की फिल्म का असर दिखाई दे रहा है।
वॉर 2 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एक्शन फिल्म वॉर 2 फिलहाल एडवांस बुकिंग में कुली से पीछे चल रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने हिंदी 2डी, हिंदी IMAX 2D, हिंदी 4DX, हिंदी ICE और हिंदी DOLBY CINE के अलावा तमिल और तेलुगु वर्जन में 8663 शोज के लिए 1,31,148 टिकटों को बेच दिया है। साथ ही 4.27 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ वॉर 2 ने 8.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।