खूबसूरत एडल्ट स्टार के सिरफिरे ने किए 15 टुकड़े, 2 महीने बाद सड़ी मिली लाश, जानें कैसे सुलझी ये मर्डर मिस्ट्री?
carol maltesi
Adult Star Murder Mystery: दिल्ली में सबसे चर्चित श्रद्धा वालकर मर्डर केस ने लोगों के होश उड़ा दिए थे। श्रद्धा के बॉयफ्रेंड ने उसके बॉडी पार्ट्स के टुकड़े करके शहर के अलग-अलग हिस्से में फेंके थे। आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मौत भी कुछ इसी तरह हुई थी। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि यह घटना भी उसी साल हुई थी। हम बात कर रहे हैं इटालियन एडल्ट मॉडल और स्टार चार्लोट एंजी की।
चार्लोट एंजी की मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाए होश
साल 2022 में सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि एक सिरफिरे ने इटली में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था। एडल्ट स्टार चार्लोट एंजी को इतनी बेरहमी के साथ मारा गया था कि आप उनकी मर्डर की कहानी सुनकर ही चौंक जाएंगे। एडल्ट फिल्मों की दुनिया में चार्लोट एंजी पॉपुलर काफी पॉपुलर थीं, मगर उनका असली नाम कैरॉल मर्टेसी था। खूबसूरत एडल्ट स्टार की मौत के दो महीनों के बाद उनकी डेड बॉडी मिली थी।
2 महीने बाद मिले लाश के टुकड़े
दरअसल, जब जनवरी 2022 में कैरॉल मर्टेसी यानी चार्लोट एंजी ने अचानक से फोन कॉल्स का जवाब देना और सोशल मीडिया से दूरी बना ली। उस समय चार्लोट एंजी की पूछताछ करने की बजाय उनके परिवार और दोस्तों ने इसे उनका निजी फैसला समझकर उन्हें स्पेस दे दिया था। मगर 2 महीने बाद जब एक अज्ञात लाश के टुकड़ें सामने आए तो हर कोई परेशान हो गया। शव पर टैटू के निशान थे, जिन्हें देखकर हर कोई परेशान हो गया था। मगर फिर एक मैसेज चार्लोट की तरफ से आया कि वो ठीक हैं और सबने मान भी लिया।
यह भी पढ़ें: पॉपुलर रैपर का 26 साल की उम्र में निधन, दवाइयों के ओवरडोज ने ली जान
15 टुकड़ों में मिली एडल्ट स्टार की लाश
पुलिस को 20 मार्च 2022 को एक गांव में कटे हुए हाथ मिले थे, जांच में सामने आया कि यह तो एक महिला की लाश है। डेड बॉडी की पहचान के लिए शरीर पर बने टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी, फिर डीएनए टेस्ट से साफ हो गया था कि जो टुकड़े प्लास्टिक बैग्स से मिले हैं, वो चार्लोट की लाश है। मगर अब सबसे बड़ा सवाल ये था कि अगर चार्लेट पहले ही मर चुकी है, तो उनके फोन से उनके परिवार को लगातार मैसेज कौन भेज रहा था।
हत्यारा निकला चार्लोट का पड़ोसी
बता दें कि एडल्ट स्टार को इतनी बेदर्दी से मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका पड़ोसी डेविड फोनटाना था। डेविड फोनटाना एक प्रोफेशनल बैंकर और फूड ब्लॉगर था और उसने ही पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया था। पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली थी, तब पुलिस को चार्लेट के शरीर के कुछ टुकड़े मिले थे। तब डेविड ने बताया था कि उसने की चार्लोट को उस समय मारा था, जब वो दोनों एक इरोटिक गेम खेल रहे थे, उसने हथौड़े से उसे मारा था। फिर उसकी लाश को छुपाने के लिए पहले उसके 15 टुकड़े किए और फ्रिज में छुपा दिए। डेविड को कोर्ट ने पूरे 30 साल की सजा सुनाई गई थी, इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
यह भी पढ़ें: 50 करोड़ का बजट,10 दिन में कमा डाले 500 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आई ‘Stree 2’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.