Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

The Night Manager 2: इन दिन ओटीटी पर दस्तक देगा ‘द नाइट मैनेजर 2’, सीरीज की रिलीजिंग डेट का ऐलान

The Night Manager 2: ओटीटी पर कोई ना कोई वेब सीरीज आती रहती है, जिससे दर्शकों का मनोरंजन होता रहता है। इस बीच ‘द नाइट मैनेजर 2 (The Night Manager 2)’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, आदित्य रॉय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘द नाइट मैनेजर 2 (The Night […]

The Night Manager 2
The Night Manager 2

The Night Manager 2: ओटीटी पर कोई ना कोई वेब सीरीज आती रहती है, जिससे दर्शकों का मनोरंजन होता रहता है। इस बीच ‘द नाइट मैनेजर 2 (The Night Manager 2)’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है।

दरअसल, आदित्य रॉय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘द नाइट मैनेजर 2 (The Night Manager 2)’ का पोस्टर शेयर करते हुए सीरीज की रिलीजिंग डेट का भी ऐलान कर दिया है।

जल्द आ रहा सीरीज का दूसरा पार्ट

फरवरी में डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर ‘द नाइट मैनेजर (The Night Manager)’ रिलीज हुई थी, जो फैंस को बेहद पसंद आई थी। वहीं, अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट आ रहा है, जिसका पोस्टर और रिलीजिंग डेट आदित्य रॉय कपूर ने रिवील कर दिया है।

इस दिन रिलीज होगी ‘द नाइट मैनेजर 2’

आदित्य रॉय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर सीरीज के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘अब शुरू होगी आपके पहरेदार की कहानी, पार्ट 2 को डिज्नी+हॉटस्टार पर 30 जून को रिलीज किया जाएगा।’

आदित्य रॉय कपूर ने इसी सीरीज से किया ओटीटी डेब्यू

बता दें कि इस सीरीज से ही आदित्य रॉय कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया खा। वहीं, अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट आ रहा है, तो फैंस में इसको लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। फैंस को अब इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, इसपर यीजर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

संदीप मोदी ने किया है सीरीज को डायरेक्ट

बता दें कि ये सीरीज साल 2016 में आई यूके में रिलीज हुई सीरीज ‘द नाइट मैनेजर (The Night Manager)’ का ही ऑफिशियल रीमेक है। इंडियन सीरीज को संदीप मोदी ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही इस वेबसीरीज में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor), शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) और तिलोत्तमा शोम (Tillotama Shome) ने शानदार अभिनस किया है। वहीं, अब सभी को इसके दूसरे पार्ट के रिलीज होने का इंतजार है।

First published on: Jun 01, 2023 10:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.