काम के बदले साथ सोने की डिमांड… कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा
Aditi Sanwal Reveal Casting Couch Truth: यूं तो ग्लैमर की दुनिया में अक्सर कुछ न कुछ ऐसा रिवील होता है जो शॉकिंग होता है। वहीं कास्टिंग काउच का दर्द भी इंडस्ट्री की ना जाने कितनी ही हसीनाएं झेल चुकी हैं। ऐसा ही एक नाम और है जो इस लिस्ट में आता है वो है छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा अदिति सानवाल। जी हां, अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वो कास्टिंग काउच के दर्द को फेस कर चुकी हैं। कसौटी जिंदगी की से घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने लाइफ से जुड़े उस एक्पीरियंस का जिक्र किया है जिसके बारे में कई हसीनाएं बात करने से झिझकती हैं...
अदिति ने ऐसा किया कहा जो मच गया हड़कंप
अदिति सानवाल छोटे पर्दे की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कास्टिंग काउच पर बात करते हुए कहा कि जब आप इंडस्ट्री में आते हैं तो लोग मीडिया ग्रुप और पीआर ग्रुप के पास पता नहीं कैसे पर नंबर पहुंच जाते हैं।
ऐसे में कई बार तो काम के लोगों के मैसेज आते हैं जो काम ऑफर करते हैं। लेकिन कई बार ऐसे मैसेज भी आते हैं जो बकवास करने के अलावा और कुछ नहीं करते।
साथ सोने की की डिमांड
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास भी ऐसे मैसेज आए जिसमें अश्लील बातें की जाती थीं। कई मैसेज ऐसे आते थे जो काम के बदले साथ सोने की डिमांड करते थे। हद तो तब हो जाती थी जब उन्हें काम के बदले शादी करने के ऑफर भी आते थे।
एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार होता था। ऐसे में परेशान होकर वो अश्लील मैसेज भेजने वाले नंबर को ब्लॉक कर देती थी।
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अगर आप में काबिलियत है तो आप सफल होंगे ही। क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।
जो मेहनत करता है उसे फल मिलता है। हालांकि कई बार लक भी काम करता है, लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता। कास्टिंग काउच का शिकार न सिर्फ एक्ट्रेसस बल्कि एक्टर भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding में उमड़ा बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड, बेबी बंप संग बेहद हसीन लगीं दीपिका
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.