Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

41 की उम्र में मां बनी एक्ट्रेस, शादी के 11 साल बाद दिया बेटी को जन्म

Aditi Dev Sharma become mother:  'कथा अनकही' एक्ट्रेस के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है, 41 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपनी मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है।

aditidevsharma
aditidevsharma

Aditi Dev Sharma become mother:  ‘कथा अनकही’ एक्ट्रेस के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है, 41 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपनी मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। टेलीविजन एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है, एक्ट्रेस के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। अदिति देव शर्मा ने यह खुशखबरी खुद सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है और उनके फैंस यह जानकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

अदिति के घर आई बेबी गर्ल

‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ से फेम पाने वाली एक्ट्रेस अदिति शर्मा दूसरी बार मां बनी हैं और एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है। अदिति और उनके पति और ‘ज्योति’ एक्टर सरवर आहूजा दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। अदिति दूसरी बार मां बनी हैं, वो पहले से एक बेटे की मां है। अदिति ने अपने दोबारा मां बनने की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा की है।

यह भी पढ़ें: Abhishek के डिवोर्स रूमर्स के बीच Shweta Bachchan ने उठाया बड़ा कदम, Aishwarya के मायके भेजा गिफ्ट

एक्ट्रेस ने कैप्शन में जाहिर की खुशी (Aditi Dev Sharma become mother)

अदिति देव शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ प्यारी बच्ची, इस दुनिया में आने से पहले ही, कृपया जान लें कि आपका इंतज़ार किया गया, आपके लिए प्रार्थना की गई, आपसे प्यार किया गया, आपको संजोया गया और आपको चाहा गया.. वह यहाँ है और वह शानदार है.. तुम्हारी मनमोहक शिशु सुगंध, वो छोटे पैर, छोटी नाजुक उंगलियाँ, चमकती आँखें, गु गु और बू बू और तुम्हारे अस्तित्व की आभा ने हमारे जीवन को आगे आने वाले मज़ेदार समय की प्रत्याशा से भर दिया है। ब्रह्मांड का आभार कि उसने हमें दोनों दुनियाओं का सबसे अच्छा आशीर्वाद दिया है।’

शादी के 11 साल बाद दोबारा मां

अदिति देव शर्मा और सरवर आहूजा ने साल 2014 में शादी की थी और साल 2019 में अदिति पहली बार मां बनी थीं। अदिति और सरवर का एक बेटा है और अब शादी के 11 साल बाद एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है। कपल का परिवार अब पूरा हो गया है और इस बात यह दोनों स्टार कपल बहुत खुश हैं। बता दें कि अदिति और सरवर की पहली मुलाकात ज़ी टीवी टैलेंट हंट रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज के दौरान हुई थी।

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने भारत क्यों छोड़ा? अब कहां है ड्रामा क्वीन, बर्थडे पर बड़ा खुलासा

First published on: Nov 25, 2024 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.