Adah Sharma Saree Cost: बॉलीवुड एक्ट्रेस
अदा शर्मा (Adah Sharma)अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस का स्पॉटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो साड़ी पहनी दिखाई दे रही हैं। खास बात ये है कि वीडियो में वो पैपराजी को अपनी साड़ी की कीमत बता रही हैं। हालांकि साड़ी की कीमत बताने के चलते अदाकारा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं और उनके वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
नानी की साड़ी में दिखीं अदा
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं और उनके चाहने वाले उनकी हर खबर पर नजर बनाए रखते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की खूबसूरत साड़ी पहन रखी थी, खासकर उनका ब्लाउज तो काफी स्टाइलिश था। अदा शर्मा का वीडियो instantbollywood इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें वो पैपराजी के सामने अपनी साड़ी के दाम बता रही हैं। उन्होंने कहा कि ये साड़ी उनकी नानी की है और इसकी कीमत महज 15 रुपये है।
साड़ी की कीमत के चलते हो रहीं ट्रोल
अदा के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस तरह रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। साड़ी की कीमत सुनकर लोगों को बिल्कुल भरोसा नहीं हो रहा है और इस वजह से उन्होंने अदाकारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, '15 रुपए की कोई साड़ी नई आती है। क्यों झूठ बोल रही है।' दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, '15 रुपये की कोई साड़ी नहीं मिलती।' एक अन्य यूजर ने बोला, 'बताएगी नहीं मगर कहां से लायी है ये 15 रुपये की साड़ी।' एक शख्स ने लिखा, 'ब्लाउज उस जमाने में इतने स्टाइलिश होते थे।'
अदा शर्मा का वर्क फ्रंट
अदा शर्मा ने फिल्म '1920' में 'लीजा' का रोल प्ले किया था, उस रोल में उन्हें लोगों बहुत पसंद भी किया था। मगर साल 2023 में आई फिल्म 'द केरला स्टोरी' से अदा को इंडस्ट्री में नई पहचान मिली है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, लोगों ने अदा की एक्टिंग को भी जमकर सराहा था। फिलहाल वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'बक्सर द नक्सल स्टोरी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं और इस मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! शादी के 5 साल बाद दूसरी बार मां बनीं फेमस एक्ट्रेस