इंडस्ट्री में यौन शोषण का कैसे सबूत दें महिलाएं…एक्ट्रेस शीला ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बताया शर्मनाक
इमेज क्रेडिट: Google
Sheela Talk About Sexual Exploitation: हेमा कमिटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) के आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की धज्जियां उड़ गई हैं। हर रोज कोई न कोई ऐसा खुलासा हो रहा है जिसे जान हैरानी हो रही है। कभी किसी की पोल खुल रही है तो कभी किसी की। जो एक्ट्रेस यौन शोषण का दर्द झेल चुकी हैं, वो अब हेमा कमिटी रिपोर्ट के बाद से खुलकर बोल रही हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जिन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को शर्मनाक बताया है। अभिनेत्री शीला ने हेमा कमिटी रिपोर्ट का पुरजोर समर्थन किया है, और विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (WCC) के काम की भी तारीफ की है। वहीं एक ऐसा सवाल पूछ लिया है जिसने सभी की बोलती बंद कर दी है।
महिलाएं कैसे दें यौन शोषण का सबूत
एक्ट्रेस शीला ने हेमा कमिटी रिपोर्ट का समर्थन करते हुए उसकी तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस और कोर्ट पीड़ित महिला से सबूत मांगती है कि उनका यौन शोषण कैसे हुआ है। ऐसे में अब महिलाएं कैसे इस बात का सबूत दें कि उनके साथ गलत हुआ है। क्या जब कोई अचानक गले लगे तो उनकी फोटो खींच ले और सेल्फी ले। कैसे पता चले कि उनके साथ कुछ गलत होने वाला है। पहले के समय में मोबाइल नहीं हुआ करते थे सिर्फ लैंडलाइन हुआ करते थे जिनमें रिकॉर्डिंग और फोटो खींचने का सिस्टम नहीं होता।
यह भी पढ़ें: बेटे के बहाने हार्दिक पांड्या से मिलीं नताशा, तलाक के बाद पहली बार पहुंची थीं ससुराल
किसी ने नहीं सोचा था कि हेमा कमिटी का गठन होगा
शीला ने आगे कहा कि किसी ने कभी भी नहीं सोचा होगा कि आने वाले समय में हेमा कमेटी रिपोर्ट का गठन होगा। इंडस्ट्री का काला सच लोगों के सामने आएगा। न तो उन लोगों ने अनुमान लगाया होगा जिनके साथ गलत हुआ है, और न ही उन लोगों ने जिन्होंने गलत किया है। ऐसे में दुर्व्यवहार का सबूत कैसे किया जा सकता है।
वूमेन इन सिनेमा कलेक्टिव की सराहना की
अभिनेत्री शीला ने विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (WCC) के काम की भी तारीफ करते हुए कहा कि जो तब से लेकर अब तक लड़ रहे हैं हमें उन पर गर्व है। उनका कहना है कि चाहे कोई भी कलाकार हो उनके साथ ऐसा होता है तो जरा सोचिए उन पर क्या बीतती होगी। इस प्रकार के हादसों से उनके करियर पर भी फर्क पड़ता है।
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को मिलते हैं कम पैसे
शीला ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काला सच सबके सामने रखा और बताया कि इस इंडस्ट्री में महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा कम पैसे मिलते हैं। महिला प्रधान फिल्म होने के बावजूद भी उन्हें उतना भुगतान नहीं किया जाता है जितना मिलना चाहिए। वहीं फीमेल एक्ट्रेसस को मेल एक्टर से कम इंपॉर्टेंस दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: हिट गाने देने वाला संगीतकार, अंतिम समय में इलाज के लिए नहीं थे पैसे, जन्मदिन से दो दिन पहले हुई मौत
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.