TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक ने प्रीति जिंटा का करोड़ों का लोन किया था माफ, जानें क्या है पूरा मामला?

122 करोड़ का घोटाला करने वाले न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का करोड़ों का लोन माफ किया था। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक पहले ही 122 करोड़ों के घोटाले में फंसा हुआ है। अब सामने आया है कि इसी बैंक ने प्रीति जिंटा को 18 करोड़ का लोन मंजूर किया था। वहीं लोन चुकाने के लिए एक्ट्रेस को 1.55 करोड़ की छूट भी दी गई थी। जिसे पुलिस ने गैर निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) के रूप में पाया है। वहीं अब ये जानकारी मुंबई पुलिस ने शेयर की है। आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: L2 Empuraan Collection: मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल, क्या ‘सिकंदर’को देगी टक्कर?

एक्ट्रेस ने 2011 में लिया था लोन

बैंक ने प्रीति जिंटा को ये लोन 2011 में दिया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने 2014 में इस लोन को चुका दिया था। हालांकि लोन चुकाते टाइम बैंक ने उन्हें 1.55 करोड़ की छूट दी थी। वहीं अब मुंबई आर्थिक अपराध विंग बैंक गबन मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में प्रमुख हितेश मेहता समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

18 करोड़ का लिया था लोन

एजेंसी 2010 के बाद से बैंक के सारे लोन के आंकड़ों की जांच कर रही है। जांच में पता चला कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने साल 2011 में इसी बैंक से 18 करोड़ का लोन लिया था। इसके बदले में एक्ट्रेस ने मुंबई का एक फ्लैट और शिमला की संपत्ति बैंक में गिरवी रखवाई थी। वहीं इसकी कीमत 27.41 करोड़ थी।

बैंक ने दी थी करोड़ों की छूट

जांच के मुताबिक एक्ट्रेस को साल 2012 तक 11.40 करोड़ रुपये चुकाने थे। समय पर लोन न चुकाने की वजह से बैंक ने उनका अकाउंट ए श्रेणी में क्लासिफाई कर दिया था। जिसके बाद लोन चुकाने वाली राशि 11.47 करोड़ हो गई थी। वहीं बैंक ने अंतिम लोन निपटान पर एक्ट्रेस को 1.55 करोड़ रुपयों की छूट दे दी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2014 को लोन चुका दिया था। इस बैंक ने 122 करोड़ का घोटाला किया है और लोन माफ करने वाले केस पहले भी आ चुके हैं। वहीं अब अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: मुस्लिम बीवी के लिए रोजा रखता है ये हिन्दू एक्टर, पढ़ चुका है हदीस, देखें वीडियो

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.