बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ की बेटी ने मूवी के दौरान हुई घटना के बारे में बताया है। एक्ट्रेस को ‘दस’ मूवी के प्रीमियर के दौरान उन्हें छेड़खानी का सामना करना पड़ा था। वहीं एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति के साथ तलाक को लेकर भी चर्चा में आई थीं। जी हां हम बात कर रहे हैं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की। एक्ट्रेस ने ‘द मेल फेमिनिस्ट’ के एक एपिसोड में अपनी लाइफ में हुई भयावह घटना के बारे में दर्शकों को बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वह इस घटना के बाद से गुस्से से तिलमिला गई थीं।
तलाक के बाद सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस
ईशा देओल ने बॉलीवुड में कई दमदार मूवीज में अभिनय किया है। एक्ट्रेस ने अपने लुक्स से काफी सुर्खियां बटोरी थी। उनकी तुलना मां हेमा मालिनी से की जाती थी। एक्ट्रेस लगभग बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल की तरह ही दिखाई देती हैं। 11 साल बाद अपने पति भरत तख्तानी से तलाक लेने के बाद से एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में आई थीं।
सबके सामने शख्स को जड़ दिया था थप्पड़
अब अभिनेत्री ने ‘द मेल फेमिनिस्ट’ के एपिसोड में अपनी फिल्म दस के प्रीमियर के दौरान हुई घटना के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, ‘जब हम दस के प्रीमियर में गए थे तो वहां भीड़ में से एक व्यक्ति ने उन्हें गलत ढंग से छुआ था, तभी मैंने उसका हाथ पकड़ा और उसे भीड़ से ले जाकर गाल पर तमाचा जड़ दिया था।’ एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हालांकि मैं ज्यादा गुस्सा करने वालों में से नहीं हूं, लेकिन जब आपके साथ ऐसी हरकतें होती हैं तो आप खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाते। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।
यह भी पढ़ें: Netflix पर ‘Sector 36’ को देखने के लिए मजबूर करेंगे ये 5 कारण, ‘निठारी कांड’ का सच जान उड़ेंगे होश
पिता धर्मेंद्र को लेकर दिया था बयान
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके पिता उन्हें फिल्मों में नहीं आने देना चाहते थे। वह चाहते थे कि मैं किसी अच्छे घर में शादी करके अपनी जिंदगी में आराम से रहूं। लेकिन मैंने बगावत करके एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
‘दस’ मूवी में ये थी कास्ट
‘दस’ मूवी में एक्ट्रेस के साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जायद खान और अभिषेक बच्चन थे। रिलीज होने के बाद मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की बेहतरीन कमाई हुई थी। इस मूवी के गाने लोगों को बहुत पसंद आए थे। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी थी, जिसे अनुभव सिन्हा से डायरेक्ट किया था। साथ ही नितिन मनमोहन ने इसे प्रोड्यूस किया था।