Mayur Patel Accident: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मयूर पटेल इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि एक्टर की गाड़ी का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया है. एक्टर के साथ ये हादसा बेंगलुरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर कमांडो अस्पताल सिग्नल के पास हुआ है. जानकारी के अनुसार, 'बिग बॉस' कन्नड़ के एक्स कंटेस्टेंट मयूर पटेल के साथ ये हादसा उन्हीं की लापरवाही की वजह से हुआ है. आरोप है कि मयूर पटेल ने मंगलवार देर रात शराब के नशे में गाड़ी चलाई और ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई कई कारों को टक्कर मार दी. चलिए आपको इस मामले की सारी जानकारी देते हैं.
आखिर क्या है पूरा मामला?
खबरों के अनुसार, कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल ने नशे की हालत में अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चलाते हुए एक बड़ा एक्सीडेंट कर दिया है. आरोप है कि 'बिग बॉस' कन्नड़ के एक्स कंटेस्टेंट मयूर पटेल ने नशे में धुत लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए खड़ी 4 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन, इस मामले के बाद बेंगलुरु में एक्टर मयूर पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
---विज्ञापन---
पुलिस हिरासत में एक्टर
वहीं, इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि गाड़ी ने ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई कारों को टक्कर मारी है, जिससे कई क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हादसे के बाद सूचना मिलते ही हलासुरु ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और एक्टर का ब्रेथलाइजर टेस्ट किया, जिसमें कथित तौर पर शराब की मौजूदगी की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने एक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
---विज्ञापन---
एक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि एक हादसे के लिए एक्टर मयूर पटेल पर मोटर वाहन अधिनियम और अन्य लागू कानूनों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, मयूर पटेल ने इस घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.