Kamal Roy Death: साउथ सिनेमा इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आई है, यहां इंडस्ट्री के एक फेमस और दिग्गज एक्टर कमल रॉय (Kamal Roy) का निधन हो गया है. एक्टर कलम रॉय अपनी आखिरी सांस 54 साल की उम्र में ली. जानकारी के अनुसार, कलम रॉय की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. फिल्मों में खलनायक की भी भूमिका निभाने वाले कलम रॉय अपनी 3 बहनों के इकलौते भाई थे, उनकी तीनों बहनें साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं.
कैसे हुआ कमल रॉय का निधन?
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, कमल रॉय का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. खबरों के मुताबिक, 54 साल के कमल रॉय ने अपनी आखिरी सांसें अपने चेन्नई वाले घर में ली थीं. हालांकि, अभी उनके परिवार की तरफ से उनके अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.
---विज्ञापन---
3 फेमस एक्ट्रेसेस के इकलौते भाई
कमल रॉय साउथ सिनेमा के एक फेमस फिल्मी परिवार से आते हैं, उनकी बहनें उर्वशी, कल्पना और कलारंजिनी साउथ फिल्मों की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस हैं. उनका एक भाई था, जिसका नाम प्रिंस था. कुछ साल पहले ही उनका निधन हो गया था. फिल्मी परिवार से आने के बाद भी कमल रॉय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
---विज्ञापन---
कमल रॉय का एक्टिंग करियर
कमल रॉय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'युवजनोत्सवम' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट मलयालम फिल्मों में काम किया. जिसमें 'कोलीलक्कम','किंगिनी', 'सयुज्यम','मंजू', 'कल्याण सौगंधिकम', 'वचलम', 'शोभनम', 'द किंग मेकर' और 'लीडर' जैसी हिट फिल्में शामिल है. इसके बाद उन्होंने साउथ की दूसरी भाषाओं की फिल्मों में काम किया.