Chiranjeevi Guinness World Record: भारतीय सिनेमा में कई सुपरस्टार्स हैं। रजनीकांत से लेकर मोहनलाल और अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान दुनिया में जाने-माने कलाकारों में से एक हैं। वहीं एक ऐसा भी स्टार है जिसने इन दिग्गज एक्टर्स को पीछे छोड़ ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ अपने नाम कर लिया है। इस एक्टर ने भारत में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है। इसमें उन्होंने कई सुपरस्टार्स को पछाड़ रेस में आगे निकल गए हैं। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि साउथ के स्टार कोनिडेला शिव शंकर वरप्रसाद उर्फ चिरंजीवी हैं। आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें।
चिरंजीवी को इंडस्ट्री में हुए 45 साल
चिरंजीवी को इंडस्ट्री में 45 साल हो गए हैं। इन सालों में उन्होंने 156 मूवीज के 537 गानों में 24 हजार डांस मूव्स किए हैं। बीते रविवार 22 सितंबर को चिरंजीवी को हैदराबाद में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यह दिन चिरंजीवी के लिए खास बन गया। दरअसल चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत इसी तारीख से की थी। 22 सितंबर 1978 में चिरंजीवी ने फिल्म ‘खरीदू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
सर्टिफिकेट मिलने पर किया धन्यवाद
सुपरस्टार को मिले सर्टिफिकेट पर लिखा था, ‘भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नर्तक कोनिडेला चिरंजीवी को सबसे सफल अभिनेता के रूप में चुना गया है।’ सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद स्टार ने हाथ जोड़कर सबका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि इस रिकॉर्ड में मेरा नाम दर्ज हो जाएगा। मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है।’
यह भी पढ़ें: स्टारकिड के बाद भी झेला 100 बार रिजेक्शन, खाने को नहीं थे पैसे; आज 300 करोड़ का मालिक है ये एक्टर
आमिर खान चिरंजीवी के फैन
चिरंजीवी के साथ स्टेज पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को भी देखा गया। आमिर ने कहा, ‘मैं चिरंजीवी का बहुत बड़ा फैन हूं। वह मेरे लिए बड़े भाई के समान हैं। मैं खुश हूं कि उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। एक्टर ने कहा कि वह चिरंजीवी से दिल से जुड़े हैं।
इन सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं एक्टर
चिरंजीवी साउथ के सुपरस्टार हैं। उन्होंने हिंदी, तमिल और कन्नड़ में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। चिरंजीवी रुद्र वीणा, इंद्र, टैगोर, स्वयं कृषि, सई रा नरसिम्हा रेड्डी, स्टालिन और गैंग लीडर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं इससे पहले उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें: Netflix की Sector 36 का ‘बस्सी’ रियल में कहां? क्या बाद में साबित हो पाए उस पर रेप के आरोप