Actor Amit Sadh Spotted in Khan Market: फिल्म 'सुल्तान', 'काई पो चे', 'ब्रीथ' और 'अवरोध' जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले एक्टर अमित साध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह दिल्ली के सबसे बिजी मार्केट में से एक खान मार्केट में घूमते दिख रहे हैं। इस दौरान उनके पास एक स्ट्रीट फोटोग्राफी करने वाला कंटेंट क्रिएटर आता है और एक्टर को बिना पहचाने उनसे फोटो क्लिक करने को कहता है। इस पर अमित साध कहते हैं कि वे एक एक्टर हैं और वे फिल्म में काम करते हैं। इसके बाद कंटेंट क्रिएटर ने कहा, 'आपको कहीं देखा तो है, लेकिन याद नहीं रहा… कहां देखा है।' अब इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ। चलिए आपको इस वीडियो की पूरी सच्चाई बताते हैं।
आखिर मामला क्या है?
@therealstreets नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्रिएटर्स ने खान मार्केट में एक्टर अमित को पहले रोका और फिर उनसे कहा कि हम पोर्ट्रेट फोटोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर हैं। हम स्ट्रेंजर्स के पोर्ट्रेट क्लिक करते हैं। इस इंट्रोडक्शन के दौरान अमित क्रिएटर्स के साथ मजाक करते हुए कहते हैं, 'क्या आप मुझे बिटकॉइन में पेमेंट करेंगे? उन्होंने आगे फनी वे में कहा कि 'मैं एक एक्टर हूं और मैं फ्री में काम नहीं करता।'
'याद नहीं कहां देखा…'
इसके बाद अमित साध ने क्रिएटर्स से पूछा कि 'वह क्या चाहते हैं?' इस पर फीमेल क्रिएटर ने कहा कि उन्हें उनकी बस दो या तीन तस्वीरें चाहिए। इसके बाद फीमेल क्रिएटर ने कहा कि उन्हें पहले लगा कि वे कोई एक्टर हैं, लेकिन याद नहीं आ रहा था कहां देखा है। इसी बीच बैकग्राउंड से एक आदमी जोर से चिल्लाता है 'अमित साध'। इसके बाद अमित ने उन्हें अपनी तस्वीरें क्लिक करवाई।
सोशल मीडिया पर बहस शुरू
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 58 हजार लाइक्स मिले। वहीं 15 हजार लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली, जिसमें एक यूजर ने लिखा, 'कभी मत कहना कि मुझे तुम्हारा नाम याद नहीं है। यह बहुत ही अपमानजनक लगता है। ऐसे मौकों का फायदा उठाना चाहिए।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'जिस तरह से एक्टर ने स्थिति को संभाला वह काबिले तारीफ है।'