CID के सीजन 2 में बड़ा ट्विस्ट, खत्म होगा ACP प्रद्युम्न का किरदार, खलनायक करेगा हमला
टीवी का आइकॉनिक क्राइम थ्रिलर शो CID एक बार फिर से दूसरे सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौट आया है। फिलहाल ये नेटफ्लिक्स, सोनी टीवी और सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रहा है। फैंस को यह वापसी बेहद पसंद आ रही है, लेकिन अब शो से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ACP प्रद्युम्न के किरदार का द एंड होने वाला है जिसका अंत खलनायक करेगा।
आने वाले एपिसोड में क्या होगा खास?
टीवी शो सीआईडी की रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड्स में ACP प्रद्युम्न केकिरदार का द एंड हो जाएगा। इस किरदार को लंबे समय से निभा रहे एक्टर शिवाजी साटम को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शो में एक बम ब्लास्ट की साजिश में ACP प्रद्युम्न की मौत हो जाएगी, जिससे शो में उनका सफर समाप्त हो जाएगा। वहीं बता दें कि फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया इस शो में खलनायक बारबोसा की भूमिका में नजर आएंगे। ये ही बम विस्फोट के जरिए हमला करगें फिर इस धमाके में बाकी सदस्य तो बच जाएंगे, लेकिन ACP प्रद्युम्न की जान चली जाएगी।
यह भी पढ़ें: कितनी थी मनोज कुमार की नेटवर्थ? जानें बेटे के बिजनेस से लेकर कमाई के सोर्स
फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज
इस शो के सुत्रों ने बताया है कि इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग पूरी हो गई है। वहीं इस खास एपिसोड को जल्द ही स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स ने इस ट्विस्ट को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है ताकि जब यह ऑनएयर हो, तो दर्शकों को एक बड़ा झटका लगे।
शिवाजी साटम ने की थी वापसी पर खास बात
शिवाजी साटम ने शो के दूसरे सीजन की वापसी पर कहा था कि इस बार उनका किरदार काफी रोमांचक होने वाला है। उन्होंने बताया था कि आने वाली कहानी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही बताया था कि इस सीजन में दया और अभिजीत एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे और ACP प्रद्युम्न की दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी।
यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए किया पोस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.