Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में जिस पल से समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की एंट्री हुई है उसी पल से अभिषेक(Abhishek Kumar) और ईषा (Isha Malviya) हाइलाइट में हैं। इस बीच ही हाल के एपिसोड में ईशा के चलते अभिषेक और समर्थ में झड़प हो जाती है जिसमें हाथापाई की नौबत आ जाती है। बात इतनी बढ़ जाती है दोनों ही हिंसकहो जाते हैं और घरवालों को बीच में कूदना पड़ता है।
बिग बॉस 17 में चल रहा लव ट्रैंगल (Bigg Boss 17)
हर बार की तरह ही इस बार भी बिग बॉस 17 में एक लव स्टोरी चर्चा में है और वो है अभिषेक और ईषा की जोड़ी। दोनों की कंटेस्टेंट की घर में एंट्री के साथ ही नोक-झोक, तकरार देखने को मिल रही है। इस बीच ही शो में ट्विस्ट लाते हुए मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री कर दी जिसे देख अभिषेक और ईशा के होश उड़ गए। समर्थ जुरेल जो कि खुद को ईशा का ब्वॉयफ्रेंड बता रहे हैं उन्हें देख अभिषेक का हाल बुरा हो गया है।
ईशा को अपसेट देख भड़के समर्थ
बात करें लेटेस्ट एपिसोड की तो इसमें ईशा और अभिषेक के बीच शुरू हुई फाइट समर्थ पर जाकर खत्म होती है। दरअसल अभिषेक कुमार ईशा मालवीय से समर्थ जुरेल के साथ डेटिंग पर सवाल करने लगते हैं. वो उनसे पूछते है कि समर्थ के साथ उन्होंने डेटिंग कब शुरू की थी। इस दौरान अभिषेक कहते हैं कि जब से समर्थ ने बिग बॉस में एंट्री की है तभी से ईशा क व्यवहार गलत हो गया है। ये सुन ईशा गुस्से में आ जाती हैं और कहती हैं कि समर्थ के साथ वो गलत तरीके से बिहेव करने की दोषी हैं लेकिन अभिषेक को उन्हें तरह से ताना नहीं मारना चाहिए।
हाथापाई तक पहुंची बात
इस दौरान ईशा परेशान हो जाती है जिसे देख समर्थ को अभिषेक पर गुस्सा आ जाता है। इसके बाद ही वो अभिषेक से जाकर भिड़ जाते हैं। पहले गाली-गलौज और फिर बात मारपीट तक पहुंच जाती है। अभिषेक समर्थ को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं लेकिन घर के अन्य सदस्य उन्हें इससे रोक ठीक वैसे ही जैसे सभी समर्थ को समझाने में जुट जाते हैं।