TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

निम्रत कौर संग अभिषेक बच्चन ने दोबारा काम करने का बताया अनुभव, जानें Kaalidhar Laapata पर क्या बोले एक्टर?

आभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म कालीधर लापता के बारे में बात करते हुए निम्रत कौर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस संग दोबारा काम करने पर क्या बोले एक्टर?

instagram
आभिषेक बच्चन और निम्रत कौर अपनी फिल्म 'दसवीं' के बाद दोबारा से ऑनस्क्रीन नजर आ रहे हैं। अब दोनों स्टार्स को उनकी अपकमिंग फिल्म 'कालीधर लापता' में देखने को मिलेगा। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब जूनियर बच्चन से उनकी निम्रत के साथ ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया है। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कालीधर लापता' के बारे में भी बात की है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या-क्या बोला है, साथ ही उनके साथ निम्रत का इस फिल्म में कौन सा रोल देखने को मिलेगा।

एक बार फिर स्क्रीन पर दिखेंगे आभिषेक- निम्रत

फिल्म दसवीं के बाद अब, 'कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर दोबारा से ऑनस्क्रीन साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस जूनियर बच्चन के साथ एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगी। अभिषेक बच्चन से जब निम्रत कौर के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ज्यादा खुलकर तो कुछ नहीं बताया, लेकिन एक्टर ने कहा,"यह बहुत मजेदार था।" इसके अलावा उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बोला।

'कालीधर लापता' की कहानी पर क्या बोले अभिषेक बच्चन?

अभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म कालीधर लापता की कहानी के बारे में बात किया। एक्टर ने बताया कि इसमें स्टार्स बिरयानी खाने, मोटरसाइकिल चलाने या शादी में डांस करने जैसे चाहतों को पूरा करने की जर्नी पर निकलते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में स्टार्स को डायरेक्टर मधुमिता ने काफी सिंपल और सहज तरीके से दिखाने की कोशिश की है। इस फिल्म से दर्शकों को गहरा मैसेज देने की कोशिश की गई है। उन्होंने कालीधर के प्यार, परिवार, सपनों और निराशाओं बेहतर ढंग से स्क्रीन पर दिखाने के लिए डायरेक्टर की तारीफ की।  

डायरेक्टर मधुमिता के बारे में क्या बोले एक्टर?

अभिषेक बच्चन ने बताया कि उन्हें डायरेक्टर मधुमिता की एक बात बहुत पसंद आई, उन्होंने बहुत सीरियस मुद्दों को बहुत ही सहज और सरल तरीके से दिखाया। अगर ध्यान दें, तो फिल्म में जिन टॉपिक को उठाया गया है वह काफी गंभीर हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें अक्सर "पहली दुनिया की समस्याएं" कहा जाता है। यानी ऐसी समस्याएं जो अमूमन उन लोगों की लाइफ में होती हैं जो सामाजिक या आर्थिक रूप से बेहतर कंडीशन में रहते हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम फिल्ममेकर पर कानून का शिकंजा, मानहानि और धमकी देने का केस दर्ज; जानें पूरा मामला

किरदार कालीधर के स्ट्रगल की कहानी

अभिषेक ने आगे कहा कि फिल्म का किरदार कालीधर उस समाज से है, जहां के लोगों से यह उम्मीद ही नहीं की जाती कि वे अपने बारे में सोचें। क्योंकि जब तक कोई भी इंसान आर्थिक रूप से स्थिर नहीं होता, तब तक उसके पास अपने सपनों के बारे में सोचने या उन्हें जीने का अवसर नहीं होता। ऐसे में चाहे अपने सपनों को पूरा करना हो या उन्हें छोड़ना हो, ये सब कुछ उस सामाजिक दबाव का हिस्सा बन जाता है, जिसमें इंसान की प्राथमिकता खुद नहीं, बल्कि दूसरों की जिम्मेदारियां होती हैं। यह भी पढ़ें: कभी तंगी में बीता बचपन, आज ‘कॉमेडी क्वीन’ बनकर बटोर रहीं दौलत-शोहरत; पहचाना कौन?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.