Abhishek Bachchan's Makeup Artist Passes Away: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत का निधन हो गया है. अभिषेक बच्चन अपने मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत के काफी करीब थे. वो अभिषेक के पास पिछले 27 साल से काम कर रहे थे. अभिषेक और अशोक के बीच काफी खासा रिश्ता था. अभिषेक उन्हें अशोक दादा कह कर बुलाते थे. उनकी मौत से अभिषेक को काफी बड़ा झटका लगा है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपना दुख बयां किया है. जहां उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को उनके अशोक दादा का निधन हो गया. चलिए जानते हैं कि उन्होंने अपनी पोस्ट में और क्या कुछ लिखा है.
परिवार का हिस्सा थे…
अपने अशोक दादा को याद करते हुए अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनकी अपनी एक तस्वीर शेयर की और साथ ही एक लंबा-चौड़ा इमोशनल पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कहा, 'अशोक दादा और वो 27 सालों से ज्यादा समय तक एक-दूसरे के साथ काम कर किया है. उन्होंने बताया कि अशोक दादा उनकी पहली फिल्म से ही उनका मेकअप कर रहे हैं. उनके बड़े भाई दीपक करीब 50 सालों से अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन रहे हैं. इसके बाद अभिषेक ने लिखा, 'वह सिर्फ मेरी टीम का हिस्सा नहीं थे; वह मेरे परिवार का हिस्सा थे.'
यह भी पढ़ें: धनुष के को-एक्टर अभिनय का निधन, लिवर की बीमारी से हारे जिंदगी की जंग
प्यारे, सज्जन और मिलनसार इंसान
अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा कि अशोक दादा सबसे प्यारे, सज्जन और मिलनसार इंसान थे. पिछले कुछ सालों से वह बीमार थे, इसलिए वह हमेशा उनके साथ सेट पर नहीं रह पाते थे. इसके बाद अभिषेक ने बताया कि आज भी जब वे फिल्म शूटिंग के लिए जाते हैं, तो उनके पैर छूकर जाते है.
चेहरे पर हमेशा मुस्कान थी…
अभिषेक बच्चन ने इमोशनल होते हुए लिखा कि 'एक दिन भी ऐसा नहीं होता था कि जब अशोक दादा उनका हालचाल न पूछते हों. साथ ही, वे इसका पूरा ध्यान रखते थे कि असिस्टेंट मेकअप अपना काम ढंग से करें. उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी.'