TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Animal एक्टर की वजह से मिले थे Abhishek-Aishwarya, जूनियर बच्चन ने इंटरव्यू में बताया पुराना किस्सा

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली मुलाकात 'एनिमल' फेम की वजह से हुई थी। 'कालीधर लापता' एक्टर ने इस बात की जानकारी इंटरव्यू में दी है। आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?

Photo Credit- Instagram

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। हाल ही में कपल की तलाक लेने की रूमर्स खूब सुर्खियों में रही थीं। हालांकि अभिषेक ने इस खबर को महज एक अफवाह करार दिया। वहीं अक्सर दोनों साथ में नजर आते हैं। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में अपनी और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात के बारे में बात की। साथ ही बताया कि उनकी मुलाकात के पीछे ‘एनिमल’ एक्टर यानी बॉबी देओल का हाथ था। आइए आपको भी बताते हैं अभिषेक ने पुराना किस्सा दोहराते हुए क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Salman Khan से Ranbir Kapoor तक, जब बॉलीवुड स्टार्स ने रोल के लिए किया जबरदस्त ट्रांसर्फोमेशन

इंटरव्यू में बताया पहली मुलाकात का किस्सा

अभिषेक बच्चन की जी-5 पर ‘कालीधर लापता’ मूवी रिलीज हुई है। इस मूवी को ऑडियंस का पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहा है। वहीं इसी के चलते एक्टर ने नयनदीप रक्षित के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए ऐश्वर्या राय के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और एक पुराना किस्सा अपने फैंस के साथ शेयर किया।

बॉबी देओल की वजह से मिले कपल

एक्टर ने बताया कि ऐश्वर्या राय बच्चन से मेरी पहली मुलाकात बॉबी देओल ने कराई थी। हम पहली बार स्विट्जरलैंड में मिले थे। यहां ऐश्वर्या और बॉबी अपनी मूवी की शूटिंग कर रहे थे। साथ ही मैं अपने पिता (अमिताभ बच्चन) की फिल्म ‘मृत्युदाता’ के लिए स्विट्जरलैंड गया था। एक्टर ने आगे कहा कि मेरी पढ़ाई स्विट्जरलैंड में ही हुई है इसलिए मेरी मां (जया बच्चन) ने मुझे वहां मेहुल कुमार के साथ रेकी करने भेजा था।

डिनर पर हुई पहली बात

अभिषेक ने आगे बताया कि एक दिन हम घूमते-घूमते बॉबी देओल की मूवी के सेट पर उन्हें हैलो बोलने चले गए। वहां मैंने पहली बार ऐश्वर्या राय को देखा था। हालांकि टीवी में तो हम उन्हें देखते रहते थे लेकिन पर्सनली पहली बार मिले। इसके बाद बॉबी ने मुझे उसी दिन शाम को डिनर पर इनवाइट किया। फिर वहां पहली बार ऐश्वर्या और मेरी बात हुई।

कब हुई कपल की शादी?

बता दें अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी। हालांकि ये शादी कोई भव्य नहीं हुई थी। सिर्फ बच्चन परिवार के करीबी दोस्तों ने ही ये शादी अटेंड की थी। साल 2011 में कपल ने बेटी आराध्या का वेलकम किया।

यह भी पढ़ें: ‘जीत पर भी गाली पड़े तो…’, The Traitors की विनर Urfi के सपोर्ट में उतरे Raftaar, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

First published on: Jul 05, 2025 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.