Tamil Actor Abhinay: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी और शॉकिंग खबर सामने आई है. यहां, एक फेमस एक्टर अभिनय का निधन हो गया है, वो पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 44 साल की उम्र में ली. जानकारी के अनुसार, 10 नवंबर को यानी आज अभिनय का निधन हो गया. बताया जा रहा हैं कि कुछ सालों से अभिनय लिवर संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. एक बार तो उन्होंने अपने इलाज के लिए लोगों से आर्थिक मदद मांगी थी. फिलहाल, उनका पार्थिव शरीर चेन्नई में उनके घर पर है.
अंतिम संस्कार को कोई नहीं…
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनय का अंतिम संस्कार करने के लिए परिवार के सदस्य नहीं हैं. इसलिए नादिगर संगम के प्रतिनिधियों को स्थिति का आकलन करने और अंतिम संस्कार करने के लिए कहा गया है.
आर्थिक मदद की गुहार
कुछ समय पहले ही अभिनय ने एक वीडियो में बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इस वीडियो में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'मुझे नहीं पता कि मैं ज्यादा दिन जिंदा रह पाऊंगा या नहीं, डॉक्टरों ने बताया है कि वह सिर्फ डेढ़ साल और जिंदा रहेंगे.' इसी दौरान उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद की मांग की. इसके बाद भी उन्होंने कई बार फिल्म जगत और आम जनता से आर्थिक मदद की गुहार लगाई.
धनुष की थी मदद
अभिनय की इस अपील के बाद कॉमेडियन केपीवाई बाला और एक्टर धनुष समेत कई लोगों ने उनकी आर्थिक मदद की। जहां धनुष ने 5 लाख रुपये दान किए, वहीं केपीवाई बाला ने इलाज में मदद के लिए 1 लाख रुपये दिए. कुछ हफ्ते पहले ही चेन्नई में एक फिल्म प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें देखा गया था.
यह भी पढ़ें: ‘डायनेस्टी’ स्टार Betty Harford का निधन, रेडियो से फिल्मों तक का सफर किया था तय
अभिनय का करियर
अभिनय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत धनुष की डेब्यू फिल्म 'थुल्लुवधो इलमई' से की थी. अपने एक्टिंग के दौरान उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में काम किया है. उन्होंने एक्टिंग के अलावा एड्स और वॉइस डबिंग में भी अपना हाथ आजमाया है.