Why Abhay Deol Is Not Having Kids: बॉलीवुड में अपनी अलग तरह की फिल्मों और रोल्स के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर अभय देओल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार अभय देओल अपनी प्राइवेट लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में अभय देओल ने खुद की शादी और बच्चों के मुद्दों पर खुलकर बात की। एक्टर ने बताया कि अभी तक उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की और अपना घर क्यों नहीं बसाया? चलिए जानते हैं कि अभय देओल ने इस मुद्दे पर क्या कुछ कहा है।
क्या है अभय का लाइफ प्लान?
डॉ. जय मदान के साथ बेबाक बातचीत में अभय देओल ने बताया कि शादी करना और माता-पिता बनना जिंदगी के प्लान में शामिल नहीं है। अभय देओल ने कहा कि वह बच्चे नहीं चाहते हैं। अगर उन्हें घर बसाना होता तो भी वह खुद के बच्चे पैदा करने के बजाय बच्चे को गोद लेना पसंद करते। उन्होंने आगे कहा कि "मुझे नहीं पता कि मैं इस धरती पर बच्चा क्यों लाऊं? मैं बस दुनिया को देखता हूं और इसके बारे में सोचता हूं।"
मैं बच्चे नहीं चाहता…
बातचीत के दौरान जब अभय से पूछा गया कि क्या वो इस धरती पर खुश नहीं हैं, तो इस पर जवाब देते हुए अभय ने कहा कि वह यहां बहुत खुश हैं। लेकिन इस धरती पर पहले से ही आबादी का बहुत ज्यादा बोझ है; इस पर और बढ़ती आबादी का बोझ नहीं डाला जा सकता। सभी को इस धरती पर ज्यादा आबादी बढ़ाने से बचने की कोशिश करनी चाहिए। इसलिए मैं बच्चे नहीं चाहता।
यह भी पढ़ें: क्या हो गई Rashmika Mandanna की सगाई? विजय संग अफेयर की अफवाहों के बीच उंगली में दिखी अंगूठी
अगर मेरा बच्चा होता तो…
इस बातचीत में अभय ने माता-पिता की इमोशनल जिम्मेदारी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे यह जिम्मेदारी सही से निभा पाएंगे या नहीं। अगर ऐसा कुछ होता है तो वे अपनी भावनाओं को कैसे संभाल पाएंगे? अभय ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं पापा बनने के बाद कैसा महसूस करूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मेरा बच्चा होता तो मैं अभी जितना कंट्रोलिंग और पोसेसिव हूं, उससे ज्यादा ही होता।