Abdu Rozik ने Laughter Chefs 2 से क्यों किया किनारा? वजह हुई रिवील
Abdu Rozik Quits Laughter Chefs 2: कलर्स के शो लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो के इस सीजन में नए कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। जहां कुछ सेलेब्स पुराने ही हैं तो वहीं कुछ की नई एंट्री हुई। उनमें से ही बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दू रोजिक भी हैं। हाल ही में उन्होंने शो से किनारा कर लिया है। वहीं इसके पीछे की वजह भी रिवील हो गई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर अब्दू रोजिक ने शो क्यों छोड़ दिया है?
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Nassar: कभी सिक्योरिटी गार्ड तो कभी वेटर का किया काम, जानिए एक्टर नास्सर के संघर्ष की कहानी!
एल्विश के साथ थी धांसू जोड़ी
अब्दू रोजिक शो में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के साथ कुकिंग का तड़का लगाते नजर आ रहे थे। दोनों की जोड़ी को छोटे मियां बड़े मियां का टैग भी मिला हुआ था। कुकिंग के साथ-साथ कॉमेडी से भी दोनों दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए। वहीं अब ये जोड़ी अपकमिंग एपिसोड में नहीं देखने को मिलेगी क्योंकि अब्दू रोजिक ने शो छोड़ दिया है।
इस वजह से छोड़ा शो
बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के अनुसार अब्दू ने रमजान की वजह से शो को अलविदा कह दिया है। वो इंडिया छोड़कर वापस से दुबई जा रहे हैं। अब एल्विश के साथ-साथ उनके फैंस को भी उनकी कमी खलेगी। वहीं शो के मेकर्स एल्विश के लिए नए सेलेब्रिटी साथी की तलाश कर रहे हैं। मतलब अब अब्दू की जगह दर्शक एक नए सितारे को देखने वाले हैं।
शो में ये कंटेस्टेंट
बता दें शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और राहुल वैद्य पहले सीजन से जुड़े हुए हैं। वहीं रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, एल्विश यादव और मन्नारा चोपड़ा नए कंटेस्टेंट्स के तौर पर जुड़े हैं। साथ ही अब्दू रोजिक भी इन्हीं नए कंटेस्टेंट में से एक थे जो अब शो में दिखाई नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें: पिता के निधन के 6 दिन बाद एक्ट्रेस ने क्यों रखी थी शानदार पार्टी? मां मधु ने बताया पूरा सच
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.