TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

जेंडर नहीं, कला मायने रखती है: ‘भाबीजी घर पर हैं’ में 35 बार फीमेल बने आसिफ शेख

Aasif Sheikh On Playing 35 Female Characters: आसिफ शेख ने शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अब तक 35 फीमेल किरदार निभाए हैं. उन्होंने बताया कि हर किरदार को निभाने के पीछे काफी मेहनत लगती है और यह भी कहा कि उनके लिए किरदार का जेंडर मायने नहीं रखता है.

आसिफ शेख ने निभाए 'भाबीजी घर पर हैं' में 35 फीमेल किरदार (photo source- social media)

Aasif Sheikh On Playing 35 Female Characters: पॉपुलर टीवी कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' से विभूति नारायण मिश्रा के नाम से घर- घर में पहचाने बनाने वाले आसिफ शेख इंडियन टेलीविजन शो के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. इस शो ने उनकी पॉपुलैरिटी को एक नया मुकाम दिया है. अब तक वह शो में करीब 350 अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं, जिनमें से 35 फीमेल किरदार हैं जिनकी उम्र 21 से 80 साल के बीच है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की वह खुद को इन किरदारों के लिए कैसे तैयार करते हैं.

आसिफ ने निभाए 35 फीमेल किरदार

आशिफ शेख ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हाल ही में हुए इंटरव्यू में बताया कि हर किरदार के लिए उन्हें बहुत तैयारी करनी पड़ती है और उनके लिए किरदार निभाने में जेंडर कभी मायने नहीं रखता. आशिफ ने बताया कि जब शो शुरू हुआ था तब मेकर्स ने उनके रोल को लेकर काफी सोच- विचार किया था. बाद में धीरे धीरे उन्होंने आसिफ के किरदार के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट किए और उन्हें दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस भी मिलने लगे. आसिफ का कहना है कि वह अपने डायरेक्टर्स और राइटर्स का शुक्रगुजार हैं क्योंकि उन्होंने आसिफ पर भरोसा किया. आगे वह कहते हैं कि वह अब तक शो में 35 से ज्यादा महिला किरदार निभा चुके हैं. उनके लिए एक किरदार सिर्फ किरदार है, उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि रोल किसी लड़के का है या किसी लड़की का. उनके लिए अगर कुछ मायने रखता है तो वह है एक्टिंग. उनका कहना है कि कला मायने रखती है, जेंडर नहीं.

कैसे निभाते हैं फीमेल किरदार?

आसिफ ने बताया कि उनके फीमेल किरदार निभाने की तैयारी उनके टीम के रिसर्च से से शुरू होती है, उसके बाद किरदार का स्केच तैयार होता है इसके बाद कॉस्टयूम और मेकअप टेस्ट होते हैं. आसिफ यह बात मानते हैं कि एक फीमेल किरदार निभाना ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि इसमें भारी कॉस्टयूम और मेकअप करना पड़ता है, लेकिन वह इन चैलेंजेज को एन्जॉय करते हैं. किरदार का लुक जब फाइनल हो जाता है तब वह उसके आवाज, एटीट्यूड और बॉडी लैंग्वेज पर काम शुरू करते हैं. उसके बाद वह सीन में उतारते हैं.

एक रोल के कितना वक्त लगता है?

आसिफ ने बताया कि एक रोल के लिए तैयार होने में करीब ढाई घंटे लगते हैं और उस लुक में शूटिंग कई दिनों तक चलती है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सब करने के लिए पेशेंस सबसे ज्यादा जरूरी होता है. आसिफ ने अंत में बताया कि उन्हें ऐसा करने में बहुत मजा आता है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.