TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Aashram 3 Part 2 Teaser: ‘बाबा निराला’ Vs ‘भोपा स्वामी’! टीजर में दिखी ‘पम्मी’ के बदले की आग

Aashram 3 Part 2 Teaser: 'आश्रम 3 के पार्ट 2' का टीजर शेयर कर दिया है। 'आश्रम 3 के पार्ट 2' का टीजर एमएक्स प्लेयर पर शेयर किया गया है, जिसमें पम्मी का इस बार एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है।

Aashram 3 Part 2 Teaser
Aashram 3 Part 2 Teaser: ओटीटी प्लेटफॉर्म की  पॉपुलर वेब सीरीज 'आश्रम 3' का पार्ट 2 आने वाला है, जिसका ऐलान कुछ समय पहले ही हुआ था। अब दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने 'आश्रम 3 के पार्ट 2' का टीजर शेयर कर दिया है। 'आश्रम 3 के पार्ट 2' का टीजर एमएक्स प्लेयर पर शेयर किया गया है, जिसमें पम्मी का इस बार एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। 'आश्रम 3 के पार्ट 2' के टीजर को देखकर साफ है कि इस बार बाबा निराला के आश्रम में पम्मी का आतंक देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni पर लक्ष्मीनारायण का शॉकिंग खुलासा! वो महामंडलेश्वर थीं, हैं और रहेंगी…

'आश्रम 3 के पार्ट 2' का टीजर जारी  (Aashram 3 Part 2 Teaser)

बाबा की काली करतूत का पर्दाफाश करती वेब सीरीज 'आश्रम' काफी ज्यादा फेमस है और इस सीरीज ने बॉबी देओल की इंडस्ट्री में शानदार वापसी करवाई है। सीरीज के 3 पार्ट्स आ चुके हैं और अब तीसरे पार्ट का दूसरा पार्ट आने के लिए तैयार है और अब 'आश्रम 3 के पार्ट 2' की पहली झलक भी देखने को मिल चुकी है। इस बार मेकर्स ने कहानी को पहले से दोगुना दिलचस्प बना दिया है, क्योंकि अपने बदले के लिए पम्मी बाबा निराला और उनके सच्चे साथी भोपा स्वामी के बीच दीवार खड़ी करने वाली है।

'पम्मी' करेगी हिसाब बराबर 

टीजर में दिखाई दे रहा है कि बाबा निराला से हर जुल्म का हिसाब लेने के लिए पम्मी ने इस बार मास्टरप्लान बनाया है। टीजर की शुरुआत में बाबा निराला की कार में एंट्री से लेकर पम्मी के दुल्हन के जोड़े में तैयार होते दिखाया गया है। टीजर वीडियो में देखने को मिल रहा है कि भोपा स्वामी भी पम्मी को अलग नजरों से देख रहा है और पम्मी भी उसे अपना जाल में फंसाती दिख रही हैं। दूसरी तरफ पम्मी अपनी अदाओं से बाबा निराला पर भी जादू चला रही हैं। इस बार आश्रम में बाबा निराला और भोपा स्वामी एक लड़की के लिए एक-दूसरे के खिलाफ जाने वाले हैं।

'बाबा निराला' Vs 'भोपा स्वामी'

टीजर को देखकर लग रहा है कि पम्मी 'बाबा निराला' और 'भोपा स्वामी' को अपने प्यार के जाल में फंसाकर पम्मी इन दोनों से अपने परिवार का बदला लेगी। हालांकि टीजर में पम्मी की भाभी को बाबा निराला के आगे-पीछे घूमते ही देखा गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज में पम्मी और बबीता एक होकर बाबा से बदला लेते हैं या फिर बबीता अपनी ननद के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी। टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को जरूर बढ़ा दिया है, जो लंबे समय से बाबा निराला के आंतक के खात्मे का इंतजार कर रहे थे। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में बॉयफ्रेंड संग आईं Hina Khan, बैंड-बाजे के साथ हुआ ग्रैंड वेलकम

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.