Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

बॉलीवुड की हसीनाओं के हाथ पर क्यों थूकते थे Aamir Khan? इंटरव्यू में रिवील किया फनी किस्सा

Aamir Khan Pranked on Actresses: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान सेट पर अपनी एक्ट्रेसेस का हाथ देखकर भविष्य बताते थे। आइए आपको भी इसके पीछे का फनी किस्सा बताते हैं। वजह जान आप भी हैरान हो जाएंगे।

Aamir Khan Pranked on Actresses: बॉलीवुड में आमिर खान अपनी एक्टिंग और फिल्मों की चॉइस के लिए काफी मशहूर हैं। एक्टर को इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। आमिर ने डेब्यू मूवी से ही लोगों का दिल जीत लिया था। पहली ही फिल्म ने एक्टर को सुपरस्टार बना दिया था। वहीं एक्टर अपनी एक अजीब आदत के लिए काफी मशहूर हैं। बॉलीवुड की जिस भी एक्ट्रेस के साथ आमिर काम करते थे उनके हाथ पर थूक कर एक प्रैंक करते थे। आइए आपको एक्टर के इस अजीबो गरीब किस्से के बारे में बताते हैं।

फराह खान ने शेयर किया किस्सा

मामी 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में एक्टर ने फराह खान और जो जीता वही सिकंदर की अपनी को-एक्टर के साथ मंच साझा किया। उस दौरान फराह खान ने आमिर के इस मशहूर किस्से को उठाया। फराह ने कहा, ‘आमिर हर किसी एक्ट्रेस को बोलते थे कि मुझे भविष्य देखना आता है और जब एक्ट्रेस उनके सामने अपना हाथ करती थी तो उनके हाथ पर थूक देते थे। आमिर सबके साथ ऐसा ही करते थे।’

Aamir Khan spits on heroines hands to make the number 1 . Did it on Juhi too.
byu/bhasadkweeen inBollyBlindsNGossip

 

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn की फिल्म ‘नाम’ 10 साल क्यों लटकी? रिलीज होते ही पहले दिन इतनी कमाई

एक्ट्रेस के साथ करते थे प्रैंक

वहीं आमिर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मैंने जितनी भी एक्ट्रेस के हाथ पर थूका है वो बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस बन गई।’ वहीं एक्ट्रेस पूजा बेदी इस पर कहती हैं, ‘फिर तो मैं भी अपनी बेटी आलिया से बोलूंगी कि आपको आमिर अंकल से मिलना चाहिए, उन्हें तुम्हारे हाथ पर थूकना है।’ इस इंटरव्यू की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है। यूजर्स आमिर को ट्रोल भी कर रहे हैं।

आमिर ने एक्टिंग से लिया ब्रेक

आमिर खान ने इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है। उनकी लास्ट मूवी लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने अभी तक कोई मूवी नहीं की है। हालांकि एक्टर के पास इन दिनों छह प्रोजेक्ट्स हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया है। एक्टर ने बताया, ‘मैं आज तक एक साथ छह प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं किया है। मैंने तो फिल्में छोड़ने तक का फैसला ले लिया था। लेकिन मेरी फैमिली के कहने पर मैंने एक बार फिर विचार किया और सोचा मेरे कामकाजी जीवन के 10 साल बचे हैं तो कुछ अच्छा करना चाहिए।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, इस हफ्ते Double Eviction तय

First published on: Nov 25, 2024 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.